जारी नहीं हो रहे ट्रेजरी कोड
अध्यापकों ने बताया कि ट्रेजरी कोड जारी करने की जिम्मेदारी भोपाल स्तर की है लेकिन अभी तक आधे से अधिक अध्यापकों के ट्रेजरी कोड जारी नहीं किये गये हैं। इसके अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग से उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के आदेश आज तक जारी नहीं किये जा सके हैंं। उपायुक्त जनजातीय कार्यविभाग जबलपुर से माध्यमिक शिक्षकों के लगभग 500 से अधिक आदेश आज तक जारी नहीं किये गये हैं, जबकि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने अनेक बार ज्ञापन देकर जिम्मेदार अधिकारियो को समस्या के निराकरण के लिए निवेदन किया।
विभाग की मनमर्जी का आलम यह है कि अध्यापक संवर्ग के कर्मचारी वेतन के अभाव में अधिक ब्याज में, कर्ज के जाल में बुरी तरह फंस चुके हैं और देनदारों के बार बार के तकाजो से तंग आ चुके हैं।
धरना स्थल पर पहुंचे निवास विधायक
आजाद शिक्षक संघ के आंदोलन की जानकारी पाकर निवास विधानसभा विधायक डॉ अशोक मर्सकोले धरना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले को संज्ञान में लेकर आंदोलन को समर्थन दिया। विधायक ने कहा शिक्षक की आजीविका सिर्फ वेतन पर ही निर्भर रहता है यदि उसे समय पर वेतन नहीं मिलता है तो यह बड़ा ही कष्टप्रद है एवं 3 माह से वेतन ना मिलना यह तो बहुत ही निंदनीय है । धरना स्थल से ही जनजातीय कार्य विभाग भोपाल को फोन करके अतिशीघ्र समस्या निराकरण के लिए कहा।
यह रहे उपस्थित
कल धरना स्थल पर संतोष सोनी, संजीव वर्मा, अमित श्रीवास्तव, जयपाल झारिया, प्रमोद दुबे, मुकेश पाठक, सरजीत ठाकुर, संजय पटेल, आसाराम साहू, राजेंद्र व निधि रमेश, गैंदलाल, अनिकेत, रामकुमार जनक, राम परते, संतोष पटेल, प्रेम सिंह, देव सिंह, आत्माराम, सुरेश, पंचू लाल, ज्योति पटेल, गीता परते रजनी तेकाम, गीतांजलि धूमकेती, गीता परते, भगवानदास यादव, सुनीता तिवारी, आशा डेहरिया, दीपा, नैन बती, लक्ष्मी, वेद प्रकाश, अनिल यादव, रेखा कछवाहा, संजय ठाकुर, राजेश सिंह, विशन तेकाम, मनोज दुबे , भुनेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।