आपको बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के अंतर्गत आने वाले निवास थाना इलाके का है। कंकाल की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरी लाल मरावी के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि, हरी लाल मरावी करीब 3 महीने पहले अपने घर से लापता हो गए थे। एक नवंबर 2022 को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, तभी से उनकी तलाश की जा रही थी।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने शिक्षक, छात्रों को पढ़ाया इतिहास का पाठ, देखें वीडियो
हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस
इसी के तहत बीते तीन महीने से पुलिस हरिलाल की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन, इसी बीच मंगलवार की रात उनका कंकाल निवास थाना इलाके के बधिया तेंदू कोहरी के जंगल में मिला है। वहीं, पुलिस ने कंकाल के पास से कपड़ा और कांग्रेस का गमछा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, हरी लाल मरावी अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते थे। वहीं, अब निवास पुलिस हत्या, आत्महत्या समेत सभी पहलुओं पर जांच करने में जुट गई है।