मंडला

दूसरी बार नर्मदा परिक्रमा पर निकले ‘भाईजान’

सूरजकुंड पहुंचने पर भक्तों ने किया स्वागत..महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले हैं सलीम..

मंडलाApr 05, 2022 / 10:18 pm

Shailendra Sharma

मंडला. मां नर्मदा के प्रति श्रद्धा सभी समाज के लोगों में दिखाई देती है। मुस्लिम या हिन्दू सभी वर्ग मां नर्मदा को पूजता है। इसी तरह समाजिक एकता की मिशाल महाराष्ट्र नासिक के रहने वाले सलीम इस्माइल पठान ने पेश की है। जो मां नर्मदा की दूसरी बार परिक्रमा करते हुए सूरज कुंड पहुंचे हैं। जहां बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने पहुंचकर उनका स्वागत किया। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले सलीम इस्माइल पठान पिछले 4 महीने से पैदल नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं। सलीम के अनुसार वे एक दिन में लगभग 40 किलोमीटर पैदल यात्रा कर लेते हैं। अब जब दोपहर की धूप लगातार तेज हो रही है ऐसे में भी उनकी यात्रा में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो रहा है। वे अकेले ही इस परिक्रमा में निकल गए हैं। सलीम शाम को नर्मदा की पूजा करने के बाद नमाज भी अदा करते हैं।

 

मां नर्मदा की भक्ति से मिली रोशनी
39 वर्षीय सलीम तीन भाईयों में से एक है। जब सलीम चौथी कक्षा का पढ़ाई कर रहा था तभी आंख में धूल चले जाने से रोशनी चली गई। तमाम कोशिशें की, खूब इलाज कराया, लेकिन आंखों की रोशनी नहीं आई। एक दिन उनके गांव में रहने वाले जनार्दन गिरी के शिष्य ने उनसे कहा कि तुम हमारे गुरूजी के पास चलो, फिर सलीम महामंडलेश्वर शांतिगिरी से मिले। वर्ष 2005 में शांतिगिरी महाराज मौन धारण किए हुए थे। सलीम ने बताया कि मैंने शांतिगिरी महाराज के सामने आंखों की रोशनी वापस लाने की बात रखी। महाराज के कहने पर सलीम ने 21 दिन तक उपवास रखा। शुद्ध शरीर करने के बाद वो महाराज सलीम को ओंकारेश्वर ले गए। यहां सलीम से 8 दिनों तक नर्मदा माई के नाम का जप कराया। उसके बाद पूजा पाठ कराई। इसके बाद वर्ष 2005 में ही उनकी आंखकी रोशनी वापस आ गई। इस दौरान लगभग 14 साल अंधे रहे।

 

यह भी पढ़ें

कूलर ने छीन लीं परिवार की खुशियां, करंट लगने से गर्भवती महिला की मौत




सलीम ने बताया कि घर के लोग विवाह के लिए दबाव भी बनाया लेकिन वे अब सन्यासी का जीवन जीना चाहते हैं। यही कारण है कि दूसरी बार मां नर्मदा की परिक्रमा में निकल आए हैं। सलीम बताते है कि तीसरी परिक्रमा तीन साल 3 माह 13 दिन की करेंगे। सूरज कुंड में अन्य परिक्रमा वासियों के साथ विश्राम करने के बाद आगे की परिक्रमा के लिए निकलेंगे। सलीम का नर्मदा भक्तों के द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया ले उड़ा दूल्हा, इलाके में चर्चाओं का विषय बनी शादी



 

Hindi News / Mandla / दूसरी बार नर्मदा परिक्रमा पर निकले ‘भाईजान’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.