रेत चोरी फल फूल रहा है
इसकी जानकारी खनिज विभाग को भी दी जा चुकी हैं फिर भी रेत का अवैध खनन नहीं रूक है। पुलिस के सिपाहियों द्वारा रेत चोरों को हर प्रकार की जानकारी दी जाती है। जिसके चलते रेत चोरी फल फूल रहा है। यही हाल हिरदेनगर के नारा, दिवारा बगली, सीता रप्टन, अंजनिया में मांद कांसखेड़ा का है। जहा पर मटियारी, सुर्पन, बंजर व कांसखेड़ा के वनभूमि में नालों से रात दिन पुलिस द्वारा रेत खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
झुरकी पोंड़ी में पुलिस-खनिज विभाग ने दी दबिश
15 जून की सुबह लगभग 11बजे खनिज विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से खदान क्षेत्रों में दबिश दी। झुरकी पोंड़ी क्षेत्र में उक्त कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, खनिज निरीक्षक बसन्त कुमार पाटिल और थाना प्रभारी दीपक शैजवार के साथ झुरकी पोंडी रेत खदान में छापा मारा गया। जिसमे 3 ट्रैक्टर और एक 709-वाहन पकड़ा गया। बताया गया है कि मौके पर उपस्थित शेष वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहे। बताया गया है कि पंचायत के नाम से मिली परमिशन सिर्फ झुरकी तक सीमित थी, लेकिन रेत तो खालहे गिठौरी, खैरी माल और करेगांव से भी निकल रही है और स्वीकृति सिर्फ पंचायत के कार्यों के लिए है। जानकारी के अनुसाी, रेत डिंडौरी, घुघरी, सक्का, मेहदवानी, अमरपुर, मोहगांव आदि जगहों सप्लाई की जा रही है। पकड़े गए टै्रक्टरों के क्रमांक एमपी 52 एए 0288, एमपी 52 एए 2558, एमपी 52 एए 0510, और वाहन 709 का क्रमांक एमपी 18 जीए 293 शामिल हैं।