मंडला

निवास थाना में कोरोना रोकथाम के लिए बैठक आयोजित

निवास विधायक सहित स्थानीय प्रशासन रहा मौजूद

मंडलाJan 08, 2022 / 10:24 pm

Mangal Singh Thakur

निवास थाना में कोरोना रोकथाम के लिए बैठक आयोजित

निवास थाना में कोरोना रोकथाम के लिए बैठक आयोजित
निवास। कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इसके लिए ब्लाक स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक विधायक डॉ अशोक मर्सकोले की उपस्थिति में निवास थाना परिसर में आयोजित की गई। इस दौरान चर्चा की गई कि मप्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए। जिसमें मास्क, दो गज की दूरी एवं सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्यत: करे। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में कहा गया कि 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार एवं मुनादी कराई जाए। बाहर से आय व्यक्ति, मजदूरों को चिन्हांकित कर पंचायत स्तर पर जानकारी एकत्रित कराना और कोरोना की जांच के लिए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को सूचित कराने के साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में निवास विधायक डॉ आशोक मर्सकोले, निवास एसडीएम शिवाली सिंह, तहसीलदार आरके खमपरिया, निवास जनपद सीईओ दीप्ति यादव, निवास पुलिस अनुविभागीय आधिकारी आकांक्षा परस्ते, निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी, निवास चिकित्सा आधिकारी डॉ विजय कुमार पैगवार, निवास बीईओ आरएन पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष चैन सिंह वरकड़े, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीत पांडे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तारा सिंह परस्ते, मनेरी ओद्योगिक क्षेत्र से मजदूर संघ अध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी, सौरभ धर द्विवेदी, अमित चौकसे, हितेंद्र गोस्वामी, जीवन ठाकुर, नवीन दुबेए, बल्लू साहू, व अन्य समाज सेवी मौजूद रहे।
बैठक में निवास एसडीएम ने सभी से सावधानी बरतने ओर जन जागरूकता फैलाने की अपील की है। साथ ही स्थानीय स्तर पर आने वाले त्योहार के मेले को रोक लगाने की बात कही। उन्होंने निर्धारित संख्या व सोशल डिस्टेंस के साथ सावधानी रखते हुए घर से निकलने की बात की हैं। निवास विधायक ने स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगर चिकित्सा के क्षेत्र में कोई परेशानी हो तो हमें बताए, सभी को आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

Hindi News / Mandla / निवास थाना में कोरोना रोकथाम के लिए बैठक आयोजित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.