scriptदाने-दाने को मोहताज शहीद का परिवार, बूढ़े माता-पिता को मदद का इंतजार, देखें वीडियो | Martyr Ashok Kumar's old parents waiting for govt help for four years | Patrika News
मंडला

दाने-दाने को मोहताज शहीद का परिवार, बूढ़े माता-पिता को मदद का इंतजार, देखें वीडियो

जर्जर झोपड़ी में रह रहे शहीद जवान के बूढ़े माता-पिता…चार साल में न सहारा मिला न सरकारी मदद..

मंडलाJul 24, 2021 / 05:14 pm

Shailendra Sharma

old_age1.png

,,

मंडला/निवास. जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद का नाम रहेगा…ये नारा अक्सर आपने सुना होगा लेकिन हकीकत इससे कितनी अलग है इसका एक उदाहरण मंडला जिले के निवास में सामने आया है। निवास तहसील के कोहानी गांव में एक शहीद का परिवार दाने-दाने को मोहताज है। टूटी फूटी झोपड़ी में गुजर बरस कर रहा है। बूढ़े माता-पिता का दर्द समझने वाला एक बेटा शहीद हो चुका है और दूसरा किसी तरह मेहनत मजदूरी कर उनका लालन पोषण कर रहा है। लेकिन सरकार से न सहायता मिली है और न ही कोई दूसरी मदद। बूढ़े माता-पिता अपनी पथराई आंखों और लड़खड़ाती जुबान से ये कहते हैं कि लगता है कि हमार बच्चा नहीं गया हम ही मर गए हैं।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82wt8p

बूढ़े-बेबस माता-पिता का दर्द
‘मेरे बच्चा के शहीद होने से मैं और परिवार दाने दाने को मोहताज हो गया। मेरे से अब कोई काम नहीं होता, न मजूरी कर सकता, आवास नहीं मिला, घर-मकान नहीं बना, मिट्टी की कच्ची दीवार है वो भी गिर रही है। चार साल में न सरकार से दो पैसे का सहारा मिला और न ही नुकसानी का । हमें लगता है हमार बच्चा नहीं गया हम ही मर गए। ये व्यथा है कोहनी गांव में रहने वाले बूढ़े पिता रुपलाल उरैती की। रुपलाल के बेटे ने पुलिस की नौकरी के दौरान अपने सीने पर डकैतों की गोली खाई और शहीद हो गए। बेटे की शहादत को चार साल गुजर चुके हैं लेकिन न तो कोई सरकारी मदद मिली है और न ही किसी ने उनकी सुध ली है। बुजुर्ग रुपलाल उरैती ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब है. पत्नी के पैर का ऑपरेशन होने के कारण चलने में दिक्कत होती है आंखों में भी कम दिखता है और कुछ यही हाल उसका भी है। मोतियाबिंद होने के कारण एक आंखे से ही देख पाते हैं। किसी तरह बड़ा बेटा जगदीश मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन पोषण कर रहा है।

ये भी पढ़ें- एक दुल्हनिया पर दो दूल्हों का दावा, थाने पहुंचा मामला

old_age2.png

7 फरवरी 2017 को शहीद हुए थे आरक्षक अशोक
बुजुर्ग रुपलाल उरैती के बेटे अशोक कुमार गुना पुलिस में आरक्षक थे। चार साल पहले 7 फरवरी 2017 को कुख्यात बदमाशों को पेशी कराकर लौटते वक्त बदमाशों ने रास्ते में अशोक की बंदूक छीनकर उन्हें गोली मार दी थी जिससे वो शहीद हो गए थे। पिता रुपलाल बताते हैं कि बेटे की शहादत पर कई नेता, अधिकारी आए थे। आवास, सहायता राशि और न जाने कितने वादे किए थे। वक्त गुजरता चला गया और वादे भूला दिए गए न तो अभी तक कोई मदद मिली है और न ही कोई सहायता और हर बेटे के जाने के गम को सीने पर लिए घुट-घुटकर जी रहे हैं।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82wt8p

Hindi News / Mandla / दाने-दाने को मोहताज शहीद का परिवार, बूढ़े माता-पिता को मदद का इंतजार, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो