सहायक संचालक मलाजखंड ने मौके पर जाकर मुआयना किया
चूंकि तेन्दुए के शव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक अद्र्ध वयस्क बैल का शव (गारा) भी पाया गया जो कि आधा खाया जा चुका था। उस पर मरे हुये गुबरैले भी देखे गये। यही कारण है कि तेंदुए की मौत का कारण जहरीले पदार्थ के सेवन से बताई जा रही है। मौके पर पहुंचकर परिक्षेत्र अधिकारी खापा ने मौके का मुआयना किया। उप संचालक बफर अंजना सुचिता तिर्की एवं सहायक संचालक मलाजखंड ने मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली ने जारी किये गये स्टेन्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के अनुसार उनके द्वारा मनोनित प्रतिनिधि के समक्ष डॉ संदीप अग्रवाल द्वारा उक्त तेन्दुए का शव परीक्षण किया गया। डॉ संदीप के अनुसार तेन्दुए की मृत्यु मारे गये मवेशी पर विष डाले जाने से हुई प्रतीत होती है, जिसकी पुष्टि अवयवों के परीक्षण के बाद होगी। शव को एसओपी के अनुसार संपूर्ण रूप से जलाकर नष्ट किया गया।