मंडला

छत्तीसगढ़ में एमपी के तीन युवक गिरफ्तार, करोड़ो का कैश देख उड़े पुलिस के होश

Crime : मध्यप्रदेश के तीन संदिग्ध युवक गिरफ्तार, आयकर विभाग को दी मामले की जानकारी, चिल्फी बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ कबीरधाम पुलिस की टीम ने की कार्रवाई…

मंडलाOct 12, 2024 / 10:22 am

Avantika Pandey

Crime : ये पूरा मामला शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। चिल्फी बॉर्डर की आबकारी चेक पोस्ट पर तैनात कबीरधाम पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मंडला की ओर से नीले रंग की एस क्रॉस मारुती कार (गाड़ी क्रमांक-एम पी 51 सी ए 9891) कुछ संदिग्ध लगी। कार में तीन युवक सवार थे। शक होते ही पुलिस ने कार रोकी और उसकी तलाशी शुरू की। इस दौरान जो सामने आया उसे देख हर कोई हैरान रह गया।

500 के नोट की गड्डियों से भरी थी डिक्की

कार की तलाशी लेती पुलिस के साथ ही वहां मौजूद लोगों के अचानक होश उड़ गए। दरअसल गाड़ी की डिक्की नोटों की गड्डियों से भरी थी। डिक्की में 500 के नोटों की 455 गड्डियां पुलिस ने बरामद की। इतन कैश था कि उसे गिनने के लिए नोटों गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। गिनती के बाद 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए का पता चला। वहीँ गाड़ी की कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही है। यानी पुलिस ने मौके से 2 करोड़ 31 लाख 50 हजार रुपए का जब्त किए गए हैं। ये पूरी कार्रवाई चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में पूरी टीम ने की।
Chilfi Border
ये भी पढ़ें – तीन दिन तक इन रास्तों पर जाने से बचे, ट्रैफिक कर सकता है परेशान

प्रॉपर्टी खरीदने की कही बात

गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम गजन जैन(33), अमन जैन(30) और नवीन ठाकुर(25) बताया जा रहा है। ये तीनों युवक मध्य प्रदेश के मंडला के रहने वाले हैं। पैसों को लेकर की गई शुरुआती पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे छतीसगढ़ में प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे थे। हालांकि की पैसों को लेकर कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिला है।

Hindi News / Mandla / छत्तीसगढ़ में एमपी के तीन युवक गिरफ्तार, करोड़ो का कैश देख उड़े पुलिस के होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.