
Hawker zone of millions killed
मंडला. नगर परिषद ने सुपर मार्केट व मुख्य मार्ग में लगने वाली सब्जी-फल व्यापारियों के लिए मुख्य सड़क से हटाने योजना बनाई। इसके तहत दो साल पहले कमनिया गेट से गुजरने वाली खाई के किनारे हॉकर जोन बनाया गया। इस हॉकर जोन में एक दिन ही दुकानें लग सकी। अब हॉकर जोन खाली पड़ा है और सब्जी-फल दुकानें सड़क पर ही लगतीं हैं। इन दुकानों से मुख्य सड़क की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ती है और लोग परेशान रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों की लागत से खाई को व्यवस्थित करने के साथ ही स्थानीय व्यापारियों की सुविधा के लिए हॉकर जोन का निर्माण किया गया था। अस्थाई व्यापार के लिए स्थाई जगह देने के लिए बने यह हॉकर जोन सूने पड़े हैं। लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए यह जोन बेमतलब साबित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि हॉकर जोन को बनने के बाद व्यापारियों को स्थान अंवटित किया गया था। व्यापारियों को मुख्य मार्ग से हटा कर हॉकर जोन और जेल ग्राउंड में हनुमान मंदिर के सामने दुकानें लगाने को कहा गया। लेकिन फुटकर व्यापारी जेल ग्राउंड हनुमान मंदिर में दुकान लगाने को लेकर संतुष्ट नहीं हुए। उनका कहना था कि प्रशासन द्वारा गुमराह किया जा रहा है। सब्जी मार्केट को दो जगह बना देने से उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो रहा है। जिन व्यापारियों को पहले से जगह आवंटित कर दी गई वे तो अपनी जगह में बने हुए है जिसके चलते ग्राहक भी वहीं पर ही जाएंगे। नई जगह में कोई ग्राहक नहीं आ रहे थे। लगभग एक सप्ताह तक चले विवाद के बाद जिला प्रशासन व नगर परिषद ने वापस यथा स्थिति में रख दिया। जिसके बाद हॉकर जोन में कोई भी व्यापानी दुकान लगाने को तैयार नहीं है। सब्जी व्यापार को व्यवस्थित करने नगर परिषद ने प्रयास नहीं कर रही है। जिसका खामियाजा स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। अव्यवस्थित बाजार का दूसरा मुख्य कारण पार्किंग व्यवस्था न होना भी है। बाजार पहुंचने वाले नागरिकों को अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करने जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही है। स्मारकों के आसपास व दूसरी दुकानों के सामने वाहन खड़ा कर चले जाते हैं। जिससे समस्या और बढ़ रही है।
यह होता है हॉकर्स जोन
पथ विक्रेताओं को स्थाई और निश्चित स्थान दिया जाता है।
इसमें चबूतरे और शेड बनाकर दिए जाते है इसमें पक्का निर्माण किया जा सकता।
हॉकर जोन के पास पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाती है।
Published on:
20 Feb 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
