आज होगी रेड क्रॉस में गणपति स्थापना
इस वर्ष भी रेडक्रॉस व्यापारी एवं मित्र मंडल द्वारा आज गणेश स्थापना रेडक्रास भवन विधि विधान से की जाएगी। साथी प्रतिदिन श्री गणेश की आरती व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि के दर्शन लाभ लेकर धर्म लाभ उठाएं।
नगर के हृदय स्थल उदय चौंक में सोमवार को गणेश चतुर्थी पर उदय चौंक के राजा की स्थापना की जाएगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां भव्य आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। इस वर्ष यहां उदय चौंक स्थित कमानिया गेट की आकर्षक झांकी तैयार की जा रही है। जिस पर कभी घड़ी लगी हुई थी जो हमें समय की कीमत बताया करती थी। अब वह घड़ी विलुप्त हो चुकीं है। नगर की पहचान और समय की कीमत बताने वाला यह कमानिया गेट अब भले ही अंतिम अवस्था में हो। लेकिन इस कमानिया गेट को आकर्षक साज-सज्जा के साथ झांकी के रूप में तैयार कर राजा की स्थापना की जाएगी। जो हमें और हमारे बुजर्गो को पुरानी यादों की ओर ले जाएगा। वहीं आने वाली पीढी के लिए संदेश का काम करेंगी।