मंडला

नैनपुर से पलारी तक दौड़ा डीजल ट्रायल इंजन

नैनपुर से छिंदवाड़ा रेल मार्ग में ब्राडगेज ने बढ़ाया पहला कदम

मंडलाFeb 09, 2021 / 12:17 pm

Mangal Singh Thakur

Diesel trial engine ran from Nainpur to Palari

मंडला. नैनपुर से छिंदवाड़ा की ओर ब्राडगेज की शुुरुआत के लिये रेलवे ने अपना पहला कदम बढ़ाया। नैनपुर से सिवनी जिले के पलारी रेलवे स्टेशन तक लाईट ट्रायल डीजल इंजन दौड़ाकर रेल पथ का पहला परीक्षण किया गया। अमान परिवर्तन के कार्य मे नैनपुर से छिंदवाड़ा रेल पथ पर पहले ही सिवनी के भौमा तक कार्य पूर्ण हो गया है । मगर पहले फेस में पलारी तक इसका परीक्षण करने इंजन क्रमांक 16785 को कल दोपहर नैनपुर रेल्वे स्टेशन से रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने विधिवत रेल पथ और डीजल इंजन की पूजा पाठ कर इसे रवाना किया । इस दौरान रेल इंजन को फूलमालाओं से सजाया भी गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि यह पहला परीक्षण है। जिसमे ब्राडगेज परियोजना की शुुरुआत में पहली बार नैनपुर से पलारी तक 35 किलोमीटर का सफर उक्त इंजन 10 से 15 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ाया जा रहा है । ट्रायल इंजन ट्रैक परीक्षण के लिए कांट्रेक्टर, लोको मोटिव अधिकारी सहित नैनपुर के डिप्टी चीफ इंजीनियर स्टेशन मास्टर लोको पायलट एवं सभी अधिकारियों ने पूजा पाठ कर इंजन को हरी झंडी दिखाई। मौके पर डिप्टी चीफ इंजीनियर लावड़कर, एल आई बाबूलाल, केपी यादव, सीएसएम चंद्रजीत सिंह, डीपीएसएस, इंजन चालक द्वारका प्रसाद असिस्टेंट ड्राइवर अमित कुमार, रफीक, भुवन तिवारी और समस्त अधिकारी मौजूद थे। रेल अधिकारियों ने बताया कि टै्रक के परीक्षण के बाद आने वाली कमियों को जल्द ठीक करने के बाद नैनपुर से पलारी तक जल्द ही ट्रेन शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। रेल विभाग ने नैनपुर से छिंदवाड़ा रेल मार्ग को भी जल्द पूर्ण करने का संकल्प लिया है। पहली बार छिंदवाड़ा रेल मार्ग पर दौडऩे वाले रेल इंजन को देखकर न केवल रेल अधिकारियों बल्कि स्थानीय मानस में भी खुशी की लहर देखी गई।
जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा से जबलपुर के लिए सीधे ट्रेन मार्च 2020 के बाद ही लोगों को मिल पाएगी। फिलहाल नैनपुर से जबलपुर कुल 125 किमी रेलमार्ग पर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। अब नैनपुर से सिवनी होते हुए छिंदवाड़ा रेलमार्ग का कार्य हो रहा है। यहां कार्य पूरा होते ही लोगों को छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर होते हुए जबलपुर तक ट्रेन मिलेगी। रेल अधिकारियों के अनुसार नैनपुर से छिंदवाड़ा के बीच 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है।

Hindi News / Mandla / नैनपुर से पलारी तक दौड़ा डीजल ट्रायल इंजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.