मंडला

नाटक के माध्यम से दिखाया बेटियों का दर्द

सिंधी समाज ने चेट्रीचंड महोत्सव में किया आयोजन

मंडलाApr 05, 2019 / 08:07 pm

Mangal Singh Thakur

नाटक के माध्यम से दिखाया बेटियों का दर्द

मंडला. सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल जी की जयंती आज धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इसके लिए समाज द्वारा एक सप्ताह पूर्व से आयोजन शुरू कर दिए गए हैं। प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। शुक्रवार 5 अप्रैल को बचपन और पचपन में बुजुर्ग और बचपन की नाट्य प्रस्तुति एवं महिलाओं के लिए विविध वेशभूषा का आयोजन किया गया। शाम को समाज के सिंधी भाषियों के प्रोत्साहन के लिए ‘आखिरीन सिंधी’ सामाजिक नाट्य प्रस्तुति दी गई। जिसमें बाल कलाकार अपनी विशेष प्रस्तुति दी। 6 अप्रैल को जयंती दिवस पर सिंधु नवयुवक मंडल द्वारा सुबह 9 बजे विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी जो कि भगवान झूलेलाल के जयघोष करते हुए नगर के मुख्य मार्गों एवं महाराजपुर से होते हुए गुरूद्धारा साहिब में संपन्न होगी। इसके बाद श्री गुरूग्रंथ साहिब साप्ताहिक पाठ का भोग साहब का कार्यक्रम संपन्न होगा। गत वर्ष में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परिणाम के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद सामाजिक आम लंगर का आयोजन किया जाएगा। शाम को श्री बहराणा साहिब की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी जिसके बाद विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भगवान झूलेलाल, संत कंवरराम, श्री राम दरबार एवं महापुरुषों की झांकिया सुसज्जित होंगी। बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा सिंधु भवन से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए रंगरेज घाट में मां नर्मदा के पूजन अर्चन एवं पल्लव पूजा के साथ संपन्न होगी। शुक्रवार को सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिला के जीवन पर कुप्रथाओं को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। दहेज प्रथा, बलात्कार, पुत्र-पुत्री में भेदभाव, भ्रूण हत्या, शोषण, अत्याचार आदि को खत्म करने के लिए जागरूकता संदेश दिया गया। विविध वेशभूषा में प्रथम स्थान पलक सीरवानी जिसने सास का किरदार किया। द्वितीय स्थान पूनम तलरेजा जो कि सिंधी व्यापारी का किरदार निभाया और तीसरा स्थान पिंकी पमनानी जिसने महिला किरदार पर प्रस्तुति दी।

Hindi News / Mandla / नाटक के माध्यम से दिखाया बेटियों का दर्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.