अहिरों के नृत्य देखने उमड़े लोग
पहले दिन चंडी पूजा होने के कारण अहिरों की टोली ज्यादा दिखाई दी। मड़ई क्षेत्र में शाम चार बजे के बाद अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे अहिरों ने नृत्य करते हुए चंडी के चक्कर लगाए। मेला प्रांगण लोगों से खचाखच भरा नजर आया। अपनी परंपरागत शैली में नृत्य करते अहिरों की टोली जब सेमरखापा की गलियों से गुजरी तो वहां लोग अपने घर के खिड़की दरवाजे खोलने को मजबूर हो गए। छतों पर खड़े होकर महिलाओं ने अहिरों के नृत्य का लुत्फ उठाया। मेला प्रांगण में लोगों ने झूलों का भी जमकर लुफ्त उठाया और श्रृंगार के सामान, खिलौने, घरेलू उपयोग की वस्तुओं आदि की जमकर खरीदारी की। शहर से सात किलोमीटर दूर सेमरखापा में शहर वासी भी पहुंचे।
पदमी पहुंचे लोग
ग्राम पंचायत पदमी में भी लोगों ने मड़ई का लुत्फ उठाया। तालाब के समीप आयोजित मड़ई में बढ़ी संख्या में लोग पहुंचे। पदमी ग्राम पंचायत के अलावा, हिरदेनगर, कौरगांव, कुड़वन, खड़देवरा, पुरवा, नारा, दिवारा आदि गांव के लोगों ने पहुंचकर खरीददारी की। शाम चार बजे चंडी पूजन किया गया। मड़ई क्षेत्र के साथ ही अहीर घर-घर जाकर अशीष दिया। तालाब के सामने मैदान में आयोजित पदमी मड़ई में अधिक भीड़ झूले के समीप नजर आई शुरुआत में तो झूले में कम लोग ही पहुंच रहे थे लेकिन शाम होते-होते झूला झूलने वाले बच्चों की भीड लगती गई। एक दिन पूर्व पदमी के समीपी ग्राम औघटखपरी में मड़ई का आयोजन किया गया।