bulldozer ran on illegal liquor: मंडला जिले में जब्त 55 लाख रुपए की अवैध शराब को न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर से नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा थाना नैनपुर और थाना कोतवाली के मामलों में जब्त करीब 4900 लीटर शराब के प्रकरण न्यायालय में समाप्त हो चुके थे, जिसके बाद कलेक्टर न्यायालय से नष्टीकरण के आदेश प्राप्त हुए।
थाना नैनपुर के 2021 के प्रकरण में जब्त 545 पेटी (4200 लीटर) शराब और थाना कोतवाली के 2017-18 के पांच प्रकरणों में जब्त 356 लीटर शराब को कलेक्टर और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेशानुसार नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आबकारी अधिकारी, एसडीओपी, थाना प्रभारी नैनपुर व कोतवाली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। होली से पहले की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध शराब के कारोबारियों को चेतावनी देना है कि वे इस गैरकानूनी काम से बाज आएं। पुलिस किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करेगी।