मंडला

आपस में टकराई बाइक, पांच परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित

बाइक की आमने सामने भिड़ंत के चलते 12वीं कक्षा के पांच परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गए।

मंडलाFeb 07, 2024 / 12:36 pm

Mangal Singh Thakur

आपस में टकराई बाइक, पांच परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित

मनेरी @ पत्रिका. बाइक की आमने सामने भिड़ंत के चलते 12वीं कक्षा के पांच परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गए। हादसा सुबह हुआ जब परीक्षाथी पहला पेपर देने के लिए परीक्षा केन्द्र जा रहे थे। घायलो को तत्काल जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मनेरी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम लहसर में बारहवीं कक्षा का पेपर देने बाइक से जा रहे छात्रों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घटना की जानकारी बीजाडांडी थाना की 100 डायल ओर 108 एम्बुलेंस को दी गई। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मनेरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों के अभाव में छात्रों को उपचार नहीं मिल सके। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है। सभी छात्र-छात्राएं पोनियां ग्राम के रहने वाले हैं। मंगलवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं की परीक्षा शुरू हुई हैं सोमवार को हिंदी का पेपर था और इनका लहसर हाईस्कूल में परीक्षा केन्द्र निर्धारित था। जानकारी के अनुसार संदीप धुर्वे पिता भूपत धुर्वे ओर संजय मरावी पिता बबलू मरावी को परीक्षा केन्द्र पहुंचने के बाद इन्हें याद आया कि वो अपना प्रवेश पत्र भूल गए हैं। ये छात्र प्रवेश पत्र लेने के लिए अपने ग्राम पोनिया जा रहे थे। जबकि सामने से आ रही बाइक में दो छात्राएं और एक छात्र प्रमोद कुशराम पिता रामचरण, सोमवती सोयम पिता रामदयाल सोयाम, भागवती मरावी पिता प्रेम चंद सवार थे। जो परीक्षा केंद्र जा रहे थे। दोनों बाइकों की लहसर ग्राम के पुलिया के पास आमने-सामने से टक्कर हो गई। दुर्घटना में पांचो परीक्षार्थी घायल हुए हैं सभी की उम्र 17 साल है और सभी पोनिया के रहने वाले हैं। घायलों को मनेरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। डाक्टर नहीं होने के चलते प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी मिलते ही निवास तहसीलदार शंकर लाल मरावी भी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच स्थानीय पुलिस कर रही हैं। तहसीलदार ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गए हैं। उन्हें पूरक परीक्षा के रूप में पेपर देना होगा।

Hindi News / Mandla / आपस में टकराई बाइक, पांच परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.