17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 हजार रुपए सैलरी वाले सदस्यों के यहां लगा था नोटों का ढेर, गिनते-गिनते थक गई टीम

500, 200, 50 और 20 रुपए के नोटों की कई गड्डियां मिली है, फिलहाल कार्रवाई जारी है.

2 min read
Google source verification
9 हजार रुपए सैलरी वाले सदस्यों के यहां लगा था नोटों का ढेर, गिनते-गिनते थक गई टीम

9 हजार रुपए सैलरी वाले सदस्यों के यहां लगा था नोटों का ढेर, गिनते-गिनते थक गई टीम

मंडला. महज 9 हजार रुपए की सैलरी वाले एक सदस्य के घर से ईओडब्ल्यू की टीम को लाखों रुपए नकद मिले हैं, बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने शिकायत मिलने पर छापेमार कार्रवाई की, तो मौके से ही उन्हें लाखों रुपए मिले हैं, ये कार्रवाई मंडला जिले के नैनपुर में हुई है, ईओडब्ल्यू की टीम ने एक साथ दोनों भाईयों के यहां दबिश देकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ईओडब्ल्यू की टीम को राजू जायसवाल के यहां से करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है, जिसमें 10 लाख रुपए नकद, नैनपुर, मंडला और इटका में दुकानें और एक बड़ा गोदाम, चाकोरपुर स्थित पुरानी बस्ती में करीब 1 हजार स्क्वायर फीट का मकान, कई जगह पर साढ़े 400 से लेकर 5000 फीट तक के 6 प्लॉट, 3 पिकअप और स्कूटर के साथ बाइक भी मिली है। इसी के साथ सोने-चांदी के जेवर भी मिले हैं।

नैनपुर के दोनों भाई राजू और गणेश जायसवाल के घर से ईओडब्ल्यू की टीम को अकूत संपत्ति मिली है, उनकी यूं तो चंद रुपए महीना ही सैलरी है, लेकिन उन्होंने गड़बडिय़ां कर करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली, बताया जा रहा है कि दोनों भाई सोसायटी के मैनेजर हैं, राजू जायसवाल के पास आय से करीब १००० गुना से अधिक संपत्ति मिली है। वहीं गणेश के यहां से भी कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।


जानकारी के अनुसार मंडला जिले के नैनपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने विपणन समिति के सदस्य राजू जायसवाल और गणेश जायसवाल के घर छापेमार कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ धान खरीदी में जमकर गड़बड़ी के मामले में शिकायत हुई है, जिसके चलते शनिवार को सुबह ७ बजे ही ईओडब्ल्यू की टीम राजू और महेश जायसवाल के घर पहुंच गई, इनके तीन घरों पर एक साथ छापे मारे गए, जहां से लाखों रुपए मिले हैं।

बताया जा रहा है कि टीम को नकद 500, 200, 50 और 20 रुपए के नोटों की कई गड्डियां मिली है, फिलहाल कार्रवाई जारी है, बताया जा रहा है कि अभी और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।