डेयरी भाव- थोक में पनीर 360, रिटेल में 380 से 400, थोक में दही 100, रिटेल में 120, थोक में मक्खन 580, रिटेल में 600, थोक में घी 600, रिटेल में 640 रुपए।
———
नया गेहंू 12031 रुपए क्विंटल बिका
इंदौर. छावनी किसानी उपज मंडी में हाटपिपल्या बेल्ट से नए लोकवन गेहंू की 3 से 4 बोरी आवक हुई। मुहूर्त सौदों में नया गेहंू 12031 रुपए क्विंटल में जीएमजी उद्योग ने खरीदा। उधर केन्द्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा है कि महंगाई को नियंत्रित करने हेतु भारत ब्रांड आटा की बिक्री रियायती मूल्य पर जारी रखी जाएगी और उसके लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा तीन सरकारी एजेंसियों को जनवरी में 3 लाख टन गेहूं का स्टॉक आवंटित किया जाएगा ताकि वे इसकी मिलिंग करवाकर आटा की बिक्री जारी रख सके। मालूम हो कि भारत आटा का दाम 27.50 रुपए प्रति किलो नियत किया गया है। खुदरा स्तर पर सरकारी हस्तक्षेप के बावजूद गेहूं के आटे का भाव खुले बाजार में मजबूत बना हुआ है।
सरकारी रणनीतियों के चलते गेहंू में कारोबार कमजोर रहा। पुराने गेहंू की 700 बोरी गेहंू की आवक हुई। मिल क्वालिटी 2700 से 2725, लोकवन गेहंू 3250 से 3300, मालवराज 2700 से 2725, पूर्णा 2900 से 2950 रुपए क्विंटल। मक्का 2375 से 2400 रुपए क्विंटल बिकी। संघवी देवास 2750, संघवी निमरानी 2780 व मालनपुर 2750 रुपए क्विंटल।
—
दिसावरी मंडियां
खंडवा : सोयाबीन 4831-4450, गेहूं 2597-3680, तुवर 6800-9004, चना 4950-5300 , मक्का 2031-2152, कपास 4400-6936 रुपए।
खाचरौद: गेहूं मैक्सीकन 2003-3236,गेहूं पूर्णा 2751-2842, गेहूं पोषक 2600-2576, चना काबली 7000-14800, चना शंकर 4200-5901, रायड़ा 4845, सोयाबीन 2401-5127 रुपए प्रति क्विंटल।
उन्हेल : सोयाबीन 3651-4694, गेहूं 2600-2865 रुपए प्रति क्विंटल।
खाचरौद : सोयाबीन 4120-4841, गेहूं 2621-3003 रुपए प्रति क्विंटल।
बडनग़र :गेहूं लोकवन 2114-3521, गेहूं पूर्णा 2210-3288, चना ईटालियन 4500-5720, चना डॉलर 11801-15001, मसूर 5400, मटर 2801-4501, सोयाबीन 3284-5410 रुपए प्रति क्विंटल।
शाजापुर : सोयाबीन 3970-4653, गेहूं 2364-3390, रायड़ा 3505-4801, मसूर 5105 रुपए।
शुजालपुर : गेहूं 2200-3080, सोयाबीन 2000-4770, कांटा चना 5700, मौसमी चना 5600, डालर चना 5000-14400, मसूर 5200-5990, रायड़ा 4600 रुपए।
———
नया गेहंू 12031 रुपए क्विंटल बिका
इंदौर. छावनी किसानी उपज मंडी में हाटपिपल्या बेल्ट से नए लोकवन गेहंू की 3 से 4 बोरी आवक हुई। मुहूर्त सौदों में नया गेहंू 12031 रुपए क्विंटल में जीएमजी उद्योग ने खरीदा। उधर केन्द्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा है कि महंगाई को नियंत्रित करने हेतु भारत ब्रांड आटा की बिक्री रियायती मूल्य पर जारी रखी जाएगी और उसके लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा तीन सरकारी एजेंसियों को जनवरी में 3 लाख टन गेहूं का स्टॉक आवंटित किया जाएगा ताकि वे इसकी मिलिंग करवाकर आटा की बिक्री जारी रख सके। मालूम हो कि भारत आटा का दाम 27.50 रुपए प्रति किलो नियत किया गया है। खुदरा स्तर पर सरकारी हस्तक्षेप के बावजूद गेहूं के आटे का भाव खुले बाजार में मजबूत बना हुआ है।
सरकारी रणनीतियों के चलते गेहंू में कारोबार कमजोर रहा। पुराने गेहंू की 700 बोरी गेहंू की आवक हुई। मिल क्वालिटी 2700 से 2725, लोकवन गेहंू 3250 से 3300, मालवराज 2700 से 2725, पूर्णा 2900 से 2950 रुपए क्विंटल। मक्का 2375 से 2400 रुपए क्विंटल बिकी। संघवी देवास 2750, संघवी निमरानी 2780 व मालनपुर 2750 रुपए क्विंटल।
—
दिसावरी मंडियां
खंडवा : सोयाबीन 4831-4450, गेहूं 2597-3680, तुवर 6800-9004, चना 4950-5300 , मक्का 2031-2152, कपास 4400-6936 रुपए।
खाचरौद: गेहूं मैक्सीकन 2003-3236,गेहूं पूर्णा 2751-2842, गेहूं पोषक 2600-2576, चना काबली 7000-14800, चना शंकर 4200-5901, रायड़ा 4845, सोयाबीन 2401-5127 रुपए प्रति क्विंटल।
उन्हेल : सोयाबीन 3651-4694, गेहूं 2600-2865 रुपए प्रति क्विंटल।
खाचरौद : सोयाबीन 4120-4841, गेहूं 2621-3003 रुपए प्रति क्विंटल।
बडनग़र :गेहूं लोकवन 2114-3521, गेहूं पूर्णा 2210-3288, चना ईटालियन 4500-5720, चना डॉलर 11801-15001, मसूर 5400, मटर 2801-4501, सोयाबीन 3284-5410 रुपए प्रति क्विंटल।
शाजापुर : सोयाबीन 3970-4653, गेहूं 2364-3390, रायड़ा 3505-4801, मसूर 5105 रुपए।
शुजालपुर : गेहूं 2200-3080, सोयाबीन 2000-4770, कांटा चना 5700, मौसमी चना 5600, डालर चना 5000-14400, मसूर 5200-5990, रायड़ा 4600 रुपए।
आंचलिक मंडियां
देवास मंडी: गेहंू 1000 से 3475, सोयाबीन 1051 से 4813, काबली चना 4870 से 4400, चना 4410 से 5800, रायड़ा 4570 से 4610, मक्का 2376, मटर 2299 रुपए।
देवास मंडी: गेहंू 1000 से 3475, सोयाबीन 1051 से 4813, काबली चना 4870 से 4400, चना 4410 से 5800, रायड़ा 4570 से 4610, मक्का 2376, मटर 2299 रुपए।