मैनेजमेंट मंत्र

एक सफल इंटरप्रेन्योर का मंत्रः अपने पैशन को फॉलो करें, मिल जाएगी मंजिल

successful entrepreneur- मैकेनिकल इंजीनियर ने शुरू किया अपना स्टार्टअप, आठ साल में सवा तीन करोड़ का टर्नओवर

Jun 24, 2023 / 06:42 pm

Manish Gite

मैकेनिकल इंजीनियर ने शुरू किया अपना स्टार्टअप, जानिए सफलता के मंत्र

आपमें कुछ करने का जुनून है, तो फिर कोई भी मुश्किल आपका रास्ता नहीं रोक सकती। आपका जज्बा हर चुनौती को पार करने की हिम्मत देता है और उसी दम पर मंजिल की ओर बढ़ते चले जाते हैं। कई बार लोग हतोत्साहित भी करते हैं, कभी-कभी खुद भी ऐसा लगता है कि क्या आप उस काम को पूरा कर पाएंगे, लेकिन आपका संकल्प आपको हारने नहीं देता। धीरे-धीरे ही सही, लेकिन आप अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढ़ते जाते हैं और एक दिन उसे पा ही लेते हैं।

 

patrika.com पर जानिए उद्यमी महेन्द्र श्रीवास्तव के मैनेजमेंट मंत्र…।

 

 

एक चीज पर फोकस करना जरूरी

कई युवा ऐसे होते हैं कि वह यह तो सोचते हैं कि उन्हें कुछ करना है, लेकिन जब उनसे पूछो कि क्या करना है, तो उनके पास 10 विकल्प होते हैं। यह 10 विकल्प पर अगर विचार करते रहेंगे, तो सफल नहीं हो पाएंगे। आपने यह कहावत सुनी होगी कि दो नावों की सवारी करने वाला व्यक्ति कभी भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाता। इसलिए आपको एक ही चीज को लेकर चलना होगा। पहले एक काम शुरू करें और जब उसमें सफल हो जाएं, तब ही दूसरे ऑप्शन पर जाएं।

 

 

मैंने 2006 में बीटेक किया। शुरुआत में मंडीदीप में जॉब की, उसके बाद कई शहरों में रहा। शुरू से मन था कि मेकेनिकल इंजीनियर हूं, तो इसी फील्ड में अपना कुछ करना है। 2013 में जॉब छोड़ दी। 2015 में लोन लेकर इंजीनियरिंग इकाई शुरू की। परिवार में कोई भी बिजनेस नहीं करता था, तो सबको थोड़ा डर था। शादी भी हो गई थी, तो सबको लगता था कि अच्छी खासी सैलरी की नौकरी छोड़कर रिस्क लेना कितना सही है। मैंने एक साल मांगा और कहा कि अगर कुछ नहीं कर पाया तो फिर जॉब कर लूंगा।

 

शुरुआत में अर्निंग जीरो हो गई, लगा कि कुछ गलत तो नहीं कर लिया। लोगों ने हतोत्साहित भी किया एक बार लगा भी कि क्या मैं हार जाऊंगा। पापा सबसे बड़े मोटिवेशनल सपोर्टर रहे। उन्होंने कहा कि करते चलो बस। उस वक्त सोचा कि अगर अभी काम छोड़ दिया, तो फिर जिंदगी में कभी कुछ नहीं कर पाऊंगा। इस संकल्प ने सारे विकल्प मिटा दिए और सोचा कि अब यू टर्न नहीं लेना है, आगे बढ़ना है। फिर से खुद को समेटा और जुट गया। पहले साल का टर्नओवर 7 लाख था, जो 2022-23 में सवा तीन करोड़ रुपए हो गया।

कोई भी काम छोटा नहीं होता, यही सोच

मेरी हमेशा से यही सोच रही है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। इंसान को हर तरह का काम करना आना चाहिए। जब मैंने काम शुरू किया तो यह कभी नहीं था कि मैं यह काम करूंगा, यह नहीं करूंगा। आज भी मशीन खोलकर काम करता हूं। कोई माल आता है और मैं वहां हूं तो खुद भी ट्रक से सामान अनलोड कर लेता हूं। मेरा मानना है कि जिस दिन आपने यह सोच लिया कि आप मालिक या सेठ हैं, यह काम नहीं करेंगे, उसी दिन आपकी प्रगति का ग्राफ नीचे आ जाएगा। आप अपने काम के प्रति ईमानदार रहें, आत्मविश्वास के साथ काम करें, तो जरूर सफल होंगे।


सफल वही हो पाते हैं, जो एक फील्ड पर फोकस करके पूरी ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ उसमें काम करते हैं। लगातार मेहनत ही तरक्की के रास्ते को छोटा बनाती हैं, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं हो सक ता है।

-महेंद्र श्रीवास्तव

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lyp2t
जॉब और करियर से जुड़ी जानकारी यहां देखें

गांवों में दिलचस्पी है तो रूरल मैनेजमेंट में कोर्स करें, बन जाएगा करियर
UPSC ने लेक्चरर सहित 261 पदों पर निकाली भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम तिथि
AIIMS में 527 पदों पर सीधी भर्ती, सीनियर रेजिडेंट सहित कई पदों पर करें आवेदन
रेलवे में बगैर परीक्षा और इंटरव्यू दिए 3624 पदों पर सीधी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Hindi News / Education News / Management Mantra / एक सफल इंटरप्रेन्योर का मंत्रः अपने पैशन को फॉलो करें, मिल जाएगी मंजिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.