मैनेजमेंट मंत्र

श्रीराम एएमसी का मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, 1000 रुपए से शुरू किया जा सकता है निवेश

श्रीराम समूह की श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने श्रीराम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है।

Aug 20, 2023 / 05:45 pm

Narendra Singh Solanki

श्रीराम एएमसी का मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, 1000 रुपए से शुरू किया जा सकता है निवेश

श्रीराम समूह की श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने श्रीराम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है। इस नए फंड का लक्ष्य इक्विटी जैसी कई परिसंपत्तियों में निवेश के माध्यम से दीर्घकालिक महंगाई-समायोजित धन निर्माण करना है। यह स्कीम डेट, सोना-चांदी के ईटीएफ में निवेश करती है। न्यू फंड ऑफर एक सितंबर 2023 को बंद हो जाएगा। निवेशक अपने वित्तीय और पारिवारिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लिक्विड या ओवरनाइट फंड से सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, टॉप-अप या सिस्टमेटिक ट्रांसफर प्लान के माध्यम से नियमित रूप से इस फंड में निवेश कर सकते हैं। एकमुश्त के लिए न्यूनतम निवेश राशि 5000 है, जबकि एसआईपी के लिए यह 1000 रुपए प्रति माह या 3000 रुपए प्रति तिमाही है। इसमें कोई लॉक-इन अवधि शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू, 21 अगस्त से मांगे आवेदन

फंड के कोष का 80 फीसदी इक्विटी में निवेश

फंड के कोष का 65 फीसदी से 80 फीसदी इक्विटी में निवेश किया जाएगा। इसमें श्रीराम एएमसी के स्वामित्व वाले एन्हांस्ड क्वांटामेंटल इंवेस्टमेंट मॉडल के 30 से 40 स्टॉक शामिल हैं। मॉडल पोर्टफोलियो निर्माण के लिए वोल्यूम के साथ-साथ मौलिक इनपुट को एकीकृत करते हुए बेहतर फंड प्रदर्शन के लिए सही निवेश निर्णय लेने के लिए सांख्यिकीय डेटा पर निर्भर करता है। इक्विटी में 65 फीसदी का न्यूनतम आवंटन इस फंड में निवेशकों को 10 फीसदी के दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर से लाभ उठाने की अनुमति देता है। यह फंड किसी भी क्रेडिट जोखिम से बचने के लिए उच्च रेटिंग (एएए) लघु से मध्यम अवधि के डेट में 10 फीसदी से 25 फीसदी धनराशि आवंटित करेगा। सरकार और सरकार समर्थित प्रतिभूतियों में, गोल्ड, सिल्वर ईटीएफ में 10 फीसदी से २५ फीसदी, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट में 10 फीसदी तक के निवेश का विकल्प है।

यह भी पढ़ें : 6 राज्यों से आए 170 विधायक आज से राजस्थान में टटोलेंगे BJP की नब्ज, केंद्रीय नेतृत्व को देंगे रिपोर्ट

इक्विटी रिटर्न के साथ कम अस्थिरता

श्रीराम एसेट मैनेजमेंट के एमडी कार्तिक एल जैन ने कहा कि पिछले पांच सालों के विश्लेषण से पता चलता है कि मल्टी एसेट एलोकेशन फंड की श्रेणी में इक्विटी जैसे रिटर्न के साथ कम अस्थिरता देखी गई है। इसलिए लक्ष्य नियोजन के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। सोने में निवेश से हमें विशेष रूप से संकट की अवधि के दौरान बाजार की अस्थिरता से बचाव मिलता है। म्यूचुअल फंड कारोबार को मजबूत करने के लिए, श्रीराम ग्रुप ने पिछले साल अमेरिका स्थित मिशन1 इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी को अपने रणनीतिक साझेदार के रूप में लाया था। इसके साथ, श्रीराम एएमसी ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता ला दी है और अपने ग्राहकों के लिए प्रासंगिक निवेश समाधान पेश किए हैं।

यह भी पढ़ें : दर्शकों की बाट जोहता रहा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

कर कुशल निवेश विकल्प

यह नया फंड निवेशक को एक वित्तीय वर्ष में पूंजीगत लाभ के एक लाख को पार करने पर 10 फीसदी की दर से दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर का फायदा होता है। यदि कोई निवेशक अपने परिसंपत्ति आवंटन को पुनर्संतुलित करने के लिए इक्विटी, ऋण, सोना अलग-अलग खरीदता, बेचता है, तो उसे प्रत्येक लेनदेन पर पूंजीगत लाभ कर का सामना करना पड़ सकता है। जब फंड मैनेजर स्कीम के भीतर लेनदेन करता है, तो स्कीम पर कोई पूंजीगत लाभ कर नहीं लगता है। ये दो पहलू इस फंड को निवेशकों के लिए कर कुशल निवेश विकल्प बनाते हैं।

Hindi News / Education News / Management Mantra / श्रीराम एएमसी का मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, 1000 रुपए से शुरू किया जा सकता है निवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.