मैनेजमेंट मंत्र

Motivational Story: गूगल की जॉब छोड़ शुरू की अपनी कंपनी, यूं बन गए अरबपति

Motivational Story: बेन ने गूगल की जॉब छोड़ दी। उन्होंने अपने दोस्त पॉल से बात की और उन्होंने साथ काम करना शुरू कर दिया। लॉन्च के नौ माह बाद यूजर्स की संख्या दस हजार पर पहुंची।

Jul 06, 2019 / 10:14 am

सुनील शर्मा

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, social media, pinterest, facebook, google

Motivational Story: अमरीकन बिलेनियर बेन सिल्बरमैन ने वेब व मोबाइल एप्लीकेशन कंपनी पिंटरेस्ट के को-फाउंडर बेन ने इसे अपने दो साथियों इवान शार्प और पॉल सिआरा के साथ मिलकर स्टार्ट किया। बेन का टेक्निकल बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन वह पिंटरेस्ट शुरू करने से पहले गूगल में एड डिजाइनर के रूप में काम कर चुके थे। बेन को हमेशा स्टैम्प की तरह चीजें इकट्ठा करने का शौक था, इसलिए वह सोचते थे कि क्यों न ऐसा कोई एक प्लेटफॉर्म बनाया जाए, जो लोगों को ऐसी चीजें करने का मौका दे।

ये भी पढ़ेः अगर इस तरह काम में लेंगे पैसा तो कुछ ही महीनों में बन जाएंगे करोड़पति

ये भी पढ़ेः एनीमेशन में बनाएं शानदार कॅरियर और कमाएं हर महीने लाखों की तनख्वाह

जब आप कोई बड़ा काम शुरू करने की सोचते हैं तो पुराना काम छोडऩे की जरूरत होती है, लिहाजा बेन ने गूगल की जॉब छोड़ दी। उन्होंने अपने दोस्त पॉल से बात की और उन्होंने साथ काम करना शुरू कर दिया। बेन ने आईओएस ऐप बनाना सीखा और आईफोन के लिए ऐप बनाना शुरू कर दिया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। तभी उन्हें इमेज से जुड़ी वेबसाइट का आइडिया आया।

ये भी पढ़ेः मास क्यूनिकेशन में बनाएं कॅरियर और हर महीने कमाएं लाखों की तनख्वाह

ये भी पढ़ेः 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद ऐसे चुनें Courses

दोनों ने इस आइडिया पर साथ काम करना शुरू किया। उनके साथ इवान भी जुड़ गए। मार्च 2010 में उन्होंने पिंटरेस्ट को लॉन्च कर दिया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद कुछ महीनों में उनके 200-300 यूजर्स ही बन पाए। बेन ने तकरीबन 300 दोस्तों को मैसेज भेजा, पर उनमें से कुछ ने ही पिंटरेस्ट के विचार को समझा। बेन और उनके साथी ऐसी साइट के साथ संघर्ष कर रहे थे, जिसे लोग समझ नहीं पा रहे थे। फिर भी उन्होंने आत्मविश्वास नहीं खोया।

लॉन्च के नौ माह बाद यूजर्स की संख्या दस हजार पर पहुंची। जून 2011 में पिंटरेस्ट ने ध्यान आकर्षित करना शुरू किया और यूजर्स की संख्या बढऩे लगी। इमेज शेयरिंग से जुड़े प्लेटफॉर्म ने धीरे-धीरे कामयाबी की बुलंदियों को छूना शुरू किया। बेन के शौक से शुरू हुई पिंटरेस्ट आगे जाकर सफल बिजनेस में तब्दील हो गई।

Hindi News / Education News / Management Mantra / Motivational Story: गूगल की जॉब छोड़ शुरू की अपनी कंपनी, यूं बन गए अरबपति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.