नीरज बताते हैं कि क्रिकेट के प्रति उनके व्यक्तिगत रूझान और पिछले दस सालों में भारतीय क्रिकेट में तेजी से आए बदलाव ने इसे लिखने के लिए प्रेरित किया। आइपीएल टी-20 के दस साल के इतिहास समेटे यह बुक टीम के चयन के साथ साथ खेल की बारिकियां और इससे जुड़ी खट्टी-मिठ्ठी यादों का जिक्र करती है। 96 पन्नों की इस बुक में तीन साल की कड़ी मेहनत और शोध से इसे उकेरा गया है। मनोरंजन के साथ ग्लैमर,बिजनेस व रोमांच है। माहेश्वरी ने बताया कि यह बुक खेलप्रेमियों को काफी पसंद आ रही है।
खिलाडिय़ों व टीम मालिकों के खोले राज
बुक में आइपीएल टीम का चयन, खिलाडिय़ों का चयन, नियम के साथ साथ टीमों के मालिकों का भी प्रारंभिक जीवन से क्रिकेट के प्रति लगाव के बारे में जानकारी है। आकाश की शादी हो या फिर सचिन, विराट, गांगुली व धोनी के रेकॉर्ड, कौनसा खिलाड़ी कितने में बिका, किसने कितने कमाए व भारतीय टीम को आइपीएल से क्या मिला। हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़, पोमर्शबैक पर छेडख़ानी, अनुष्का से कब मिले विराट, खिलाडिय़ों पर फिक्सिंग के आरोप सहित कई चर्चीत किस्से भी इसमें शामिल है। मैदानों की क्षमता, अर्जुन पुरस्कार विजेता व आइपीएल के नियम भी है।