मैनेजमेंट मंत्र

मां-बेटी ने एक साथ की पढ़ाई, दी परीक्षा और हासिल की Govt Jobs, पढ़े पूरी कहानी

तमिलनाडु में एक 47 वर्षीय महिला और उनकी 28 वर्षीय बेटी ने साथ-साथ कोचिंग कर व परीक्षा देकर तमिलनाडु सरकार में अच्छी नौकरी पाई है।

Mar 03, 2019 / 05:59 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, motivational story in hindi, inspirational story in hindi, success story, success secrets, management mantra

तमिलनाडु में एक 47 वर्षीय महिला और उनकी 28 वर्षीय बेटी ने साथ-साथ कोचिंग कर व परीक्षा देकर तमिलनाडु सरकार में अच्छी नौकरी पाई है। तीन बेटियों की मां एन. शांतिलक्ष्मी ने अपने पति ए. रामचंद्रन का 2014 में निधन होने के बाद परिवार के भरण-पोषण के लिए नौकरी की तलाश शुरू की। वे कला में स्नातक (बी.ए.) तथा बी.एड. कर चुकी थीं।

शांतिलक्ष्मी ने बताया कि वो एक गृहिणी हैं परन्तु पति की मृत्यु के बाद उन्होंने नौकरी करने का निर्णय लिया। पिछले साल, थेनी जिले में शांतिलक्ष्मी और उनकी बड़ी बेटी आर. तेनमोजी एक स्कूल शिक्षक जी. सेंथिलकुमार द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग जाने लगीं।

सेंथिलकुमार ने कहा, ‘‘शांतिलक्ष्मी अपनी बेटी को प्रवेश दिलाने के लिए कोचिंग आई थीं। लेकिन जब हमने उन्हें बताया कि वे भी परीक्षा में शामिल हो सकती हैं तो उन्होंने भी कोचिंग में आने का फैसला कर लिया।’’

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की समूह चार के रिक्त पदों के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10 से ज्यादा योग्यता वाले उम्मीदवारों को आयु में असीमित छूट दी गई है।

सेंथिलकुमार ने कहा, ‘‘कक्षा में जहां अन्य छात्र उनकी बेटी की आयु के थे, वहीं शांतिलक्ष्मी ने प्रश्न पूछने में कभी हिचकिचाहट महसूस नहीं की। जब वे कोचिंग नहीं आ पातीं तो उनकी बेटी उन्हें घर पर पढ़ाती।’’

शांतिलक्ष्मी ने कहा, ‘‘मुझे स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति मिली है। उम्मीद है कि मुझे थेनी में ही तैनाती मिलेगी। ऐसा ना होने पर भी मैं नौकरी करूंगी।’’ कला में स्नातक (तमिल साहित्य) उनकी बेटी हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्त विभाग में तैनात होंगी।

Hindi News / Education News / Management Mantra / मां-बेटी ने एक साथ की पढ़ाई, दी परीक्षा और हासिल की Govt Jobs, पढ़े पूरी कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.