जानकारी के अनुसार, दोनों अटैम्प्ट देने वाले स्टूडेंट्स को फायदा हुआ है और कुछ की रैंकिंग में सुधार भी आया है। अब स्टूडेंट्स 27 मई को आयोजित होने वाले एडवांस्ड की तैयारियों में जुटे हैं। एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा का कहना है कि पिंकसिटी के स्टूडेंट्स का जेईई में परिणाम सुधर रहा है। लगभग 1900 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हो गए हैं। एक्सपर्ट ध्रुव बैनर्जी के अनुसार, इस बार छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है एडवांस्ड में भी परिणाम बेहतर आएगा।
आदित्य शर्मा (AIR 47)
पैरेंट्स- डॉ. लोकेन्द्र शर्मा (एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर), डॉ.बीना शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज कालाडेरा
कंसिस्टेंट होकर पढ़ाई करनी चाहिए। लास्ट 15 दिनों में मॉक टैस्ट और प्रीवियस पेपर्स से प्रेक्टिस की। इससे स्पीड और एक्यूरेसी आई। पेपर का बहुत बड़ा हिस्सा एनसीईआरटी से आता है, इसलिए इस पर फोकस के साथ ही स्टडी मैटेरियल का हर लेवल अचीव करना चाहिए।
गौरव कृष्ण गुप्ता (AIR 64)
पैरेंट्स- बालकृष्ण गुप्ता (डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा संकुल), अंजू मित्तल, लेक्चरर महारानी स्कूल
जनवरी रिजल्ट: 99.9972
अप्रैल रिजल्ट: 99.97
एक बार पबजी डाउनलोड किया था, बस दो मिनट खेला और इसे डिलीट कर दिया। दस सालों के पेपर से प्रेक्ट्सि की। लम्बी सीटिंग के लिए धीरे-धीरे टाइम को इंक्रीज किया। तीन घंटे सीटिंग की आदत बनाई।
अक्षत शर्मा (AIR 84)
पैरेंट्स- आइएएस अजिताभ शर्मा (सेक्रेटरी चीफ मिनिस्टर), संयुक्ता शर्मा, डॉक्टर
जनवरी 99.97
अप्रैल 99.997
अप्रैल एग्जाम के लिए जेईई मेंस के एक्स्ट्रा टॉपिक कवर किए। इनका वेटेज मैथ्स में 5 प्रतिशत और कैमिस्ट्री जैसे विषय में 30 से 40 प्रतिशत तक होता है, लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स इन पर ध्यान नहीं देते। मैंने इनकी तैयारी की और अप्रैल में मुझे इसका लाभ मिला। पैरेंट्स का रोल इम्पॉर्टेंट रहा, जब भी स्ट्रैस फील करता, उनसे बात करता था। पास्ट ईयर पेपर्स को रिवाइज करना चाहिए।