मैनेजमेंट मंत्र

एथिकल हैकिंग में ऐसे बनाएं कॅरियर, बन जाएंगे करोड़पति

अगर आप लोगों और कंपनियों को हैकिंग से बचाने में रुचि रखते हैं तो आप प्रोफेशनल एथिकल हैकर बन करोड़ों कमा सकते हैं।

Feb 03, 2020 / 07:04 pm

सुनील शर्मा

Career in ethical hacking

मौजूदा दौर में इंटरनेट की मदद से कई धोखेबाज व्यक्ति वित्तीय अनियमितता करने लगे हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप लोगों और कंपनियों को हैकिंग से बचाने में रुचि रखते हैं तो आप प्रोफेशनल एथिकल हैकर बन सकते हैं।

इन दिनों बैंकों में कस्टमर्स के अकाउंट्स से गैरकानूनी रूप से लेन-देन के साथ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड को हैक करने की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इंटरनेट से इस प्रकार की अनाधिकारिक वित्तीय धोखाधड़ी और महत्वपूर्ण व संवेदनशील डाटा की चोरी के गैरकानूनी एक्टिविटी को ही हैकिंग कहा जाता है। ऐसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले साइबर क्रिमिनल्स को हैकर्स कहा जाता है। गलत हैकर्स के साथ एथिकल हैकर्स भी होते हैं, जो कंपनियों को सिस्टम को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में बताते हैं।

सॉफ्टवेयर में मास्टरी
सॉफ्टवेयर एक कम्प्यूटर का ब्रेन कहलाता है। यह किसी भी कम्प्यूटर के सभी फंक्शन्स को ऑपरेट करता है। सॉफ्टवेयर्स फ्री भी आते हैं और सशुल्क भी। अब कई सॉफ्टवेयर्स को इंटरनेट की मदद से कम्प्यूटर पर डाउनलोड करके इंस्टाल भी किया जा सकता है।

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान
मानव की तरह कम्प्यूटर की भी एक भाषा होती है जिसे वह समझ सकता है। कम्प्यूटर की भाषा बाइनरी सिस्टम पर आधारित हैं, जिसके अंतर्गत वह केवल जीरो और एक के नंबर में लिखी भाषा को ही पढ़ सकता है। सी, सी प्लस प्लस, जावा, एसक्यूएल, रूबी, जावा स्क्रिप्ट, पीएचपी पाइथन, सी शार्प आदि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं।

नेटवर्किंग सीखते रहें
नेटवर्किंग में हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन होता है। नेटवर्किंग के काम करने की तकनीक से लेकर इसके टूल्स के बारे में परफेक्ट जानकारी होनी चाहिए। नेटवर्किंग के बेसिक्स के बारे में अपडेट रहने की जरूरत है। आइपी एड्रेस, पोर्ट, प्रोटोकॉल आदि नेटवर्किंग टूल्स के बारे में भी स्टडी करने की जरूरत होगी।

कम्प्यूटर की परफेक्ट नॉलेज
एक एथिकल हैकर को कम्प्यूटर में हार्डवेयर बेसिक्स के रूप में ट्रांजिस्टर्स, मदरबोर्ड, प्रोसेसर्स, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, रोम, मेमोरी कैपेसिटी, प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्क, कम्प्यूटर ***** स्टोरेज, इनपुट-आउटपुट की जानकारियां जरूरी होती हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी
ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लेटेस्ट वर्जन में काली लिनक्स एडवांस्ड है, जिसका प्रयोग हैकर करते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्शन में उबन्तू, मैक ओएस, फेडोरा, सेंट ओएस के नाम हैं।

हैकिंग वेबसाइट्स का अध्ययन
हैकिंग से जुड़ी वेबसाइट्स पर विशाल मात्रा में हैकिंग की आट्र्स और ट्रिक्स पर महत्वपूर्ण टिप्स हैं। इन मैटेरियल्स की स्टडी करके हैकिंग के बारे में सीख सकते हैं। टॉप लेवल की हैकिंग वेबसाइट्स में हैक अ डे, हैक इन द बॉक्स, अमेजिंग हैकिंग ट्रिक्स डॉट कॉम, हैक दिस साइट, हार्ड टू हैक डॉट इन आदि नाम लिए जा सकते हैं।

सॉफ्टवेयर क्रिएशन की समझ
एक प्रोफेशनल हैकर को सॉफ्टवेयर के ज्ञान के साथ-साथ सॉफ्टवेयर क्रिएशन की भी नॉलेज होनी चाहिए। सॉफ्टवेयर क्रिएट करने वाले एक्सपट्र्स को प्रोग्रामर या कोडर कहा जाता है। वेब डिजाइनिंग के आर्ट का ज्ञान भी हैकिंग का एक महत्वपूर्ण टूल होता है और इसीलिए इसे भी कभी इग्नोर नहीं करनी चाहिए।

पहले खुद को पहचानें
यदि आपकी रुचि हैकिंग के प्रोफेशन में है तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट करना पड़ेगा और कम्प्यूटर व इंटरनेट यूजर्स की गलतियों को करीब से परखना पड़ेगा ताकि उन कमियों को जानकर हैकिंग के काम को परफॉर्म कर पाएं। सफल एथिकल हैकर को हर समय हैकिंग सॉफ्टवेयर और लेटेस्ट ट्रिक्स, टिप्स के बारे में भी अपडेट रहना पड़ता है।

कैसे बनें हैकर्स
एथिकल हैकर्स बनने की राहें आसान नहीं होती हैं। हैकिंग जैसे अत्यंत सेंसिटिव बिजनेस में आपको मानसिक रूप से काफी शार्प और पेशेंट रहना पड़ता है। आप में लॉजिकल पॉवर, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम एनालिसिस कैपेसिटी अवश्य होनी चाहिए।

Hindi News / Education News / Management Mantra / एथिकल हैकिंग में ऐसे बनाएं कॅरियर, बन जाएंगे करोड़पति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.