मैनेजमेंट मंत्र

इन 3 मंत्रों को काम लेते ही होगा नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में प्रॉफिट, ऐसे आजमाएं

शानदार 3 टिप्स

May 12, 2019 / 01:34 pm

सुनील शर्मा

startups,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,

कुछ स्किल्स ऐसी होती हैं, जिन्हें डवलप करके आप किसी भी कॅरियर या जॉब में अच्छी ग्रोथ पा सकते हैं। जानिए क्या हैं ये स्किल्स और इन्हें कैसे डवलप किया जा सकता है।

डाटा और एनालिटिक्स
यह स्किल आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी हो गई है। अब कंपनियों के लिए डाटा जनरेट करना, सिस्टम को व्यवस्थित करना, डाटा पढ़ने और समझने के लिए एनालिटिक्स का इस्तेमाल करना काफी महत्वपूर्ण काम हो गए हैं। ऐसे में आपको भी इस स्किल को सीखना बहुत ही जरूरी है। आपको कंपनी में इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स, डाटा एनालिसिस, डाटा मॉडलिंग और माइनिंग सॉफ्टवेयर पर अपनी पकड़ बनानी चाहिए। इसके अलावा अपनी प्रैक्टिकल नॉलेज को ऑनलाइन से जोड़ें और नए-नए आइडियाज पर काम करें।

कस्टमर सर्विस मैट्रिक्स
हर बिजनेस का लक्ष्य अपने टारगेट ग्रुप को संतुष्ट करना होता है। यही वजह है कि कंपनियां ऐसे मैनेजर्स को प्रमोट करती हैं, जो कि कस्मटर ओरिएंटेड हो। आज के समय में आपको भी अपने अंदर इस योग्यता को विकसिक करने की जरूरत है। इसके लिए आपको अपनी सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में ग्राहकों की राय लेनी चाहिए। साथ ही ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो उसका हल निकालना भी आना चाहिए। इससे ग्राहक तो संतुष्ट होते ही हैं, साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू भी बढ़ती है। इससे आपको जॉब में अच्छे प्रमोशन भी मिल सकते हैं।

वित्तीय विश्लेषण करना
यदि आपमें फाइनेंशियल प्लानिंग की स्किल हैं तो यह भी आपको कॅरियर में आगे बढ़ाने में मदद करेगी। दरअसल, सफल प्रोफेशनल्स समस्या या समाधान के लिए कंपनी के नजरिए से सोचते हैं। इसके लिए आपको भी प्रोजेक्ट और कंपनी की लागत, रेवेन्यू और प्रॉफिट को समझना जरूरी है। साथ ही बिजसने से जुड़े हुए उपयोगी टर्म्स को समझने की भी कोशिश करें। इससे आपको यह पता चलेगा कि कंपनी किस तरह से फैसले लेती है। इसके अलावा अपने प्रोजेक्ट्स और कंपनी की सफलता का आंकलन भी करें।

Hindi News / Education News / Management Mantra / इन 3 मंत्रों को काम लेते ही होगा नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में प्रॉफिट, ऐसे आजमाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.