मैनेजमेंट मंत्र

ऑफिस में ऑनलाइन सेफ्टी देंगे ये ब्राउजर एक्सटेंशन

आप अपनी ऑनलाइन सिक्योरिटी और सेफ्टी को मजबूत बनाने के लिए खास ब्राउजर एक्सटेंशन्स काम में ले सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में-

Mar 13, 2020 / 03:41 pm

सुनील शर्मा

online safety, management mantra, office tips, success mantra, management mantra

इन दिनों वेब सर्फिंग करना एक खतरनाक काम बनता जा रहा है। मेलवेयर, स्पाईवेयर से लेकर ब्राउजर आधारित ट्रैकर्स आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी में सेंध लगाने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन यदि आप क्रोम वेब ब्राउजर काम में लेते हैं तो सही एक्सटेंशन की मदद से खुद को सिक्योर कर सकते हैं। इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग तरह के एड-ऑन्स की मदद से आप खतरनाक कोड से बच सकते हैं और अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी को मजबूत बना सकते हैं। इनकी मदद से आप गलत विज्ञापनों को भी रोक सकते हैं। आप अपनी ऑनलाइन सिक्योरिटी और सेफ्टी को मजबूत बनाने के लिए खास ब्राउजर एक्सटेंशन्स काम में ले सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में-

AdBlock Plus
इस एक्सटेंशन से वेब ब्राउजिंग के दौरान पैदा होने वाले व्यवधानों से मुक्ति पा सकते हैं। आप वेब ब्राउजिंग के दौरान पॉप-अप, वीडियो विज्ञापन और फ्लैश बैनर विज्ञापनों को रोक सकते हैं। यह स्वीकार्य विज्ञापनों को देखने की सुविधा देता है, जो वेबसाइट के फ्री कंटेंट के लिए जरूरी होते हैं।

Disconnect
वेबसाइट्स, एडवर्टाइजर्स और अन्य कंपनियां ऑनलाइन एक्टिविटीज को ट्रैक करती हैं। लेकिन कौन ट्रैक कर रहा है और कहां कर रहा है, यह जानकारी प्राप्त करना एक चुनौती है। डिसकनेक्ट आपको बताता है कि आपने जो साइट्स विजिट की हैं, उनके लिए खास वेब ट्रैकर्स कौनसे हैं।

Avast Online Security
अगर वेब सर्फिंग के दौरान गलत वेबसाइट पर चले जाते हैं तो मेलवेयर से पीसी प्रभावित हो सकता है। अवास्त ऑनलाइन सिक्योरिटी खतरनाक और वायरस होस्ट करने वाली वेबसाइट्स के बारे में चेतावनी देता है। यह वेबसाइट को सेफ तथा नॉट सेफ की टैगिंग देता है।

HTTPS Everywhere
एचटीटीपीएस प्रोटोकॉल तय करता है कि आपकी लॉगइन जानकारियां और दूसरा डाटा इन्क्रिप्टेड रहे। इलेक्ट्रोनिक फ्रंटियर फाउंडेशन और टोर प्रोजेक्ट ने एचटीटीपीएस एवरीवेयर बनाया है, जो अपने आप एचटीटीपी को एचटीटीपीएस में बदल देता है। इस तरह सिक्योरिटी बनी रहती है।

Turn off ad blocking for specific sites
एडब्लॉक प्लस इंस्टॉल करने के बाद वेब सर्फिंग में दिखाने वाले विज्ञापनों से मुक्ति मिल जाती है। खास वेबसाइट्स के लिए एड ब्लॉकिंग को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। अगर एडब्लॉक प्लस किसी विज्ञापन को मिस कर देता है तो आप पेज पर उस आइटम को सलेक्ट करके ब्लॉक कर सकते हैं।

Click & Clean
क्रोम में इस तरह के फीचर्स और कमांड्स होती हैं कि कुकीज को डिलीट कर सकते हैं, ब्राउजिंग हिस्ट्री साफ कर सकते हैं और इनकॉग्निटो मोड से वेब पेजेज ओपन कर सकते हैं। लेकिन इन फीचर्स को खोजना मुश्किल होता है। क्लिक एंड क्लीन ये फीचर्स उपलब्ध करवाता है और इन्हें एक्सेस करना आसान है। यह तुरंत अपना ब्राउजिंग डाटा डिलीट करने की सुविधा देता है। आप प्राइवेसी चेक और मेलवेयर स्कैन भी कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Management Mantra / ऑफिस में ऑनलाइन सेफ्टी देंगे ये ब्राउजर एक्सटेंशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.