पैशन को पहचानें
कॅरियर एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक आपको अपने पैशन का पता नहीं होगा तब तक आप बेहतर कॅरियर की रणनीति नहीं बना सकते हैं। इसलिए आपको अपने कॅरियर गोल्स का पता होना चाहिए। इसका फायदा आपको हायरिंग के दौरान भी मिलेगा। आपकी स्किल्स और पैशन की बदौलत ही आपका काम तय किया जाएगा। इसलिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी स्किल्स को भी उसी ओर विकसित करने का प्रयास करें।
अच्छा नेटवर्क बनाएं
कॅरियर संबंधी कोई कदम उठाने के लिए नेटवर्क का मजबूत होना जरूरी है। अपनी फील्ड से संबंधित लोगों से मिले और नेटवर्क बनाएं। अच्छा नेटवर्क बनाने के लिए आपको लैग्वेज और प्रोफेशनल्स के बिहेवियर को भी ध्यान रखना होगा। इस तरह प्रोफेशनल नेटवर्क में आप अपनी बात को भी ठीक तरह से कम्यूनिकेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको मीटिंग और कॉन्फ्रिेंस में भी शामिल होना चाहिए। इससे आपको नई अपॉच्र्यूनिटीज मिलेगी।
अलग-अलग कंपनी में सीवी दें
जॉब पाने के लिए आपको अलग-अलग कंपनी में अपना सीवी देना चाहिए। इससे लिए पर्सनली जाकर हायरिंग मैनेजर से मिलें। यदि आप कंपनी की टच में रहेंगे तो आपको अपॉच्र्यूनिटी मिलने की संभावना तेज हो जाएगी। इस दौरान आप अपनी बातचीत का विशेषतौर पर ध्यान रखें। आपकी बातों में आपका कॉन्फिडेंस स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए। आई-कॉन्टेक्ट भी सही रखें।