प्रमोट लर्निंग कुछ एंप्लॉइज कंपनी के दायरे से परे जाकर भी नई चीजें सीखते हैं। ऐसे में उन्हें कई बार बाहर जाना पड़ सकता है। ऐसे एंप्लॉइज की लर्निंग को आप प्रमोट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः आज ही आजमाएं ये उपाय तो पक्का डबल हो जाएगी इनकम ये भी पढ़ेः हर महीने कमाएंगे लाखों, बनाएं एथिकल हैकिंग में कॅरियर ये भी पढ़ेः आजमाएं ये आसान से उपाय तो पक्का मिलेगा प्रमोशन और बढ़िया सैलेरी
लर्निंग टुगेदर
आजकल हर एंप्लॉइज से आप लर्निंग के लिए क्लासेज की उम्मीद नहीं कर सकते। इसके बजाय साझा ब्रेन स्टॉर्मिंग में शामिल होकर लोग ज्यादा सीखते हैं। लर्निंग टारगेट
वर्कप्लेस पर आ जाने के बाद वहां काम करने के लिए कई स्किल्स सीखने भी पड़ते हैं। इन स्किल्स को आप एंप्लॉइज के समक्ष स्पष्ट तौर पर बयां कर सकते हैं।
आजकल हर एंप्लॉइज से आप लर्निंग के लिए क्लासेज की उम्मीद नहीं कर सकते। इसके बजाय साझा ब्रेन स्टॉर्मिंग में शामिल होकर लोग ज्यादा सीखते हैं। लर्निंग टारगेट
वर्कप्लेस पर आ जाने के बाद वहां काम करने के लिए कई स्किल्स सीखने भी पड़ते हैं। इन स्किल्स को आप एंप्लॉइज के समक्ष स्पष्ट तौर पर बयां कर सकते हैं।
लर्निंग आइडल
अपने एंप्लॉइज में लर्निंग के खास स्किल्स विकसित करके प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए आपको हर स्किल के मास्टर को उनके सामने लेकर आना होगा। उन्हें दिखाइए कि जिस क्षेत्र के स्किल उन्हें सीखने हैं, ये लोग उसके मास्टर हैं। उनके काम करने के तौर-तरीके इन एंप्लॉइज को बताइए। अपनी-अपनी रुचि के हिसाब से लोग इनसे प्रेरणा और टिप्स ले सकते हैं।
अपने एंप्लॉइज में लर्निंग के खास स्किल्स विकसित करके प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए आपको हर स्किल के मास्टर को उनके सामने लेकर आना होगा। उन्हें दिखाइए कि जिस क्षेत्र के स्किल उन्हें सीखने हैं, ये लोग उसके मास्टर हैं। उनके काम करने के तौर-तरीके इन एंप्लॉइज को बताइए। अपनी-अपनी रुचि के हिसाब से लोग इनसे प्रेरणा और टिप्स ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेः एग्रीकल्चर और बायोलॉजिकल फील्ड में प्लांट पैथोलॉजी है अच्छा ऑप्शन, फॉरेन जाने के भी हैं चांस ये भी पढ़ेः इस हफ्ते निकलेगी 68,500 सरकारी नौकरियां, जाने कहां अप्लाई करना है
इनहाउस लर्निंग आपकी कंपनी में जो एक्सपर्ट्स हैं, उनकी एक्सपर्टीज का इस्तेमाल लर्निंग प्रोसेस में किया जा सकता है। उनके अनुभव से सीख मिलती है।