मैनेजमेंट मंत्र

ये अकेला एक मंत्र दिलाएगा कामयाबी, बस इतना सा काम करें

कभी भी दूसरों को अपनी लाइफ कंट्रोल करने का अवसर न दें वरन ये एक काम करके पूरी दुनिया पर अपनी धाक जमा दें।

Nov 18, 2019 / 10:56 am

सुनील शर्मा

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

दुनिया को खुद को कंट्रोल करने का मौका न दें। अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी लाइफ पर खुद का कंट्रोल रखें। कैली ब्रोगन अपनी किताब ‘ओन योरसेल्फ’ में लिखती हैं कि आप जैसे हैं, वैसे बने रहें। पता करें, आपको क्या चीज मोटिवेट करती है। इसी तरह आप खुद पर कंट्रोल प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः कभी करते थे फोटोकॉपी की दुकान पर काम, आज बॉलीवुड करता है सलाम, जाने कहानी

ये भी पढ़ेः अपनी हॉबी को बनाया कॅरियर, आज देश-विदेश में बांट रहे हैं अपना ज्ञान

असुरक्षा व भय है कारण
लाइफ कोच जेसना बुर्जा कहती हैं कि मौजूदा दौर में हर व्यक्ति ने भुला दिया है कि असल में वह कौन है और क्या कर सकता है। हम अपनी असुरक्षा और भय के कारण नया नहीं सोच पा रहे हैं और सिर्फ दूसरों को फॉलो कर रहे हैं। जीवन में पर्सनल डवलपमेंट पाने के लिए जरूरी है कि हमारा खुद के ऊपर कंट्रोल हो। दूसरों की नकल करने के बजाय हर काम का खुद निर्णय लें।

ये भी पढ़ेः कभी घरखर्च के लिए बनाते थे साइकिल के पंक्चर, ऐसे हुए पूरी दुनिया में मशहूर

ये भी पढ़ेः जानिए क्या आप में भी है लीडरशिप क्वालिटी और मैनेजमेंट की कला

काम खुद तय करें
हर व्यक्ति की सोच, आदतें और पारिवारिक माहौल अलग होता है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने हिसाब से सोचने और काम करने का हक है। इसके लिए इंसान को ओपन माइंडेड होना चाहिए और समाज में मौजूद सोच से ऊपर उठना चाहिए। उदाहरण के लिए आज आपको जो कपड़े पहनने हैं, वह आप खुद तय करें, न कि दूसरों की पसंद के हिसाब से अपना पहनावा तय करें। आप जो काम नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए मना करें। जब आप खुद के हिसाब से काम करने लगते हैं तो आपको अच्छा महसूस होने लगता है।

ये भी पढ़ेः इन 4 मंत्रों से होगा बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा, जानिए कैसे

ये भी पढ़ेः बच्चों को बागवानी सिखा कर बन गया करोड़पति, जाने कहानी

ये भी पढ़ेः ‘दूध’ बेच कर भी कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानिए कैसे होगा मुनाफा

तुलना से बचें
सोशल मीडिया के इस दौर में सिर्फ अच्छा दिखने पर फोकस किया जाता है, न कि अच्छा महसूस करने पर। यदि आप खुद पर कंट्रोल चाहते हैं तो अच्छा महसूस करने की कोशिश करें। दूसरों से तुलना के चक्कर में न फंसें। इससे आपको टेंशन होगी। दूसरों से तुलना करेंगे तो अपनी ताकत को भी भूल जाएंगे। जरूरत पडऩे पर अपना पक्ष रखें। काम करने के नए तरीके खोजें। जैसा बोलते हैं, वैसा ही व्यवहार और काम करें। इस तरह खुद को बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे।

खुद को स्वीकार करें
हो सकता है कि आप भेडिय़ों के झुंड में भेड़ की तरह हों। पर आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। अपनी क्षमताओं को पहचानें और काम में लगे रहें। आप जैसे भी हैं, खुद को स्वीकार करें। आपके अंदर कुछ कमियां हो सकती हैं, पर आप यूनीक हैं। आप इस दुनिया में अपनी तरह के अकेले इंसान हैं। इसलिए टेंशन या घबराने के बजाय लाइफ को एन्जॉय करें।

Hindi News / Education News / Management Mantra / ये अकेला एक मंत्र दिलाएगा कामयाबी, बस इतना सा काम करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.