उनको मिलने से रोका गया तो हंगामा शुरू हो गया। काफी देर तक हंगामा चलने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ।
एक्शन मोड में नजर आए ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मैनपुरी दौरे पर एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने सीएमओ की क्लास लगा दी। कोविड काल के समय के भुगतान के लिए स्वास्थ्य कर्मी सीएमओ ऑफिस पहुंचे थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने सीएमओ को जल्द भुगतान कराने के सख्त निर्देश दिए।10 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल विधानसभा सीट की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सौंपी है। इसी के चलते वो रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गढ़ करहल पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार की।‘जन-जन तक पहुंची हैं सरकार की योजनाएं’
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि ”करहल विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं ,वो जन-जन तक पहुंची हैं। भाजपा इस बार करहल में प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी।” यह भी पढ़ें