तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ?
करहल से सपा संसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि भाजपा ने तमाम लोगों से संपर्क किया। जब कोई उम्मीदवार तैयार नहीं हुआ तो केवल पारिवारिक फूट कराने के लिए इन्हें उतारा गया है। भाजपा की आदत रही है कि पहले धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया, फिर जातियों का बंटवारा किया और अब परिवारों में फूट डाल रही है। महाराष्ट्र में पहले एनसीपी और फिर शिवसेना को बांटा। भाजपा की परिवारों में फूट करवाने की पुरानी पॉलिसी रही है।“जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई” पर दिया बड़ा बयान
“जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई” पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार भाजपा की है। अपराधियों को सजा दिलवाने का काम सरकार का है। भाजपा के कई बड़े नेता कुलदीप सेंगर और नित्यानंद जैसे अपराधों में संलिप्त रहे हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने बचाने का काम किया है। एनसीआरबी के डेटा को देखें तो महिला सुरक्षा के मामले में यूपी फिसड्डी है। राजधानी लखनऊ समेत रूरल एरिया में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।पोस्टर वॉर पर दिया बयान
उपचुनाव के दौरान भाजपा और सपा के पोस्टरों में ‘बंटेंगे-कटेंगे, जुड़ेंगे-सुरक्षित रहेंगे’ जैसे नारों पर सपा नेता कहा कि भाजपा बांटने की राजनीति करती है। यह लोग ऐसे नारों से लोगों में डर पैदा करना चाहते हैं। सपा का नारा ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ सही है। सपा ने समाज के अंतिम व्यक्ति को राजनीति से जोड़ा है, यही वजह है कि हर तबके के लोग राजनीति में आगे आ रहे हैं। यह भी पढ़ें