यह भी पढे़ं: वीडियो: कुत्ते के काटने से बच्चे को हुआ रेबीज, खुद भी कुत्ते की तरह भौंकने लगा
चोरों ने फर्श तोड़ने के लिए जोर से हथोड़ा चलाया तो आवाज हुई। फर्श तोड़ने में आवाज ज्यादा आ रही थी। आवाज की वजह से पास से गुजर रहा एक शख्स इस तरफ आया तो चोर फावड़ा, तसला और सामान मौके पर छोड़ कर भाग गए।
चोरों ने फर्श तोड़ने के लिए जोर से हथोड़ा चलाया तो आवाज हुई। फर्श तोड़ने में आवाज ज्यादा आ रही थी। आवाज की वजह से पास से गुजर रहा एक शख्स इस तरफ आया तो चोर फावड़ा, तसला और सामान मौके पर छोड़ कर भाग गए।
मालिक को पुलिस से चला पता
आसपास के लोगों ने दुकान के पीछे सुरंग देखी को पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर आई पुलिस ने दुकान में चोरी की बात करते हुए दुकान मालिक को बुलाया और दुकान खुलवाई। दुकान में कुछ सामान चोरी नहीं हुआ था। चोर सुरंग ही नहीं बना पाए थे।
आसपास के लोगों ने दुकान के पीछे सुरंग देखी को पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर आई पुलिस ने दुकान में चोरी की बात करते हुए दुकान मालिक को बुलाया और दुकान खुलवाई। दुकान में कुछ सामान चोरी नहीं हुआ था। चोर सुरंग ही नहीं बना पाए थे।
दुकान व्यपारियों की मांग
सुरंग मिलने के बाद से सभी दुकानदार डरे हुए हैं। दुकानदार खुद रात-रात को अपनी दुकानों की निगरानी कर रहे हैं। हर दुकानदार अपनी दुकानों के पास बैठकर दुकानों को चोरों से बचा रहा है। जिन लोगों की दुकान पर CCTV कैमरा नहीं है। सब अपनी दुकान पर कैमरा लगवा रहे हैं। इसी को देखते हुए व्यापारियों के प्रशासन को पत्र लिख कर इलाके में कैमरा और लाइट लगवाने के लिए कहा है।
सुरंग मिलने के बाद से सभी दुकानदार डरे हुए हैं। दुकानदार खुद रात-रात को अपनी दुकानों की निगरानी कर रहे हैं। हर दुकानदार अपनी दुकानों के पास बैठकर दुकानों को चोरों से बचा रहा है। जिन लोगों की दुकान पर CCTV कैमरा नहीं है। सब अपनी दुकान पर कैमरा लगवा रहे हैं। इसी को देखते हुए व्यापारियों के प्रशासन को पत्र लिख कर इलाके में कैमरा और लाइट लगवाने के लिए कहा है।