पुलिस के अनुसार, मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव हरगपुर में रहने वाले हेम सिंह शिक्षक थे। वह देवरिया जिले के सलेमपुर के गांव सोनाल स्थित इंटर काॅलेज में संविदा शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इसके अलावा वह एलआईसी एजेंट के रूप में भी काम कर रहे थे। परिजनों के अनुसार, उन्होंने 15 दिन पहले गांव आए थे। गुरुवार सुबह वह डीजल से भरी कट्टी लेकर बाइक पर गांव की ओर जा रहे थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। दोपहर में उनका शव भोगांव में नगला देवी के पास नहर किनारे पड़ा मिला। उनके सीने में तीन गोलियां लगी थीं।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्यों की तलाश की। हेमसिंह की बाइक एक किलोमीटर दूर सड़क के किनारे खड़ी पाई गई। हेमसिंह के भाई अतुल ने बताया कि उनके भाई से कुछ लोगों ने 70 हजार रुपये उधार लिए थे। जब उन्होंने उनसे रुपये मांगे, तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उनके भाई ने बताया कि आरोपियों ने तगादा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। एएसपी ने शिक्षक की पत्नी राधा देवी और अन्य भाइयों से घटना को लेकर जानकारी ली। स्वजन यह जानकारी नहीं दे सके कि हेमसिंह किस इंटर कालेज में शिक्षक थे। एएसपी ने बताया कि अभी स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है, जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट