डिंपल यादव ने क्या कहा ?
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं कि कहीं न कहीं ये फूड अडल्ट्रेशन की नाकामी रही है। ये लोग भांप नहीं पाए हैं। ये लगातार आम लोगों के भी खाने में भी बहुत भारी मात्रा में हो रहा है जिसके बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। मैं समझती हूं कि जो हमारा फूड अडल्ट्रेशन डिपार्टमेंट है उसे पूरी तरह से काम करना चाहिए। फूड अडल्ट्रेशन की जांच बिठानी चाहिए। तिरुपति बालाजी के प्रसाद में फूड अडल्ट्रेशन का मामला बहुत नाजुक मामला है। ये कहीं न कहीं हमारे श्रद्धा से जुड़ा हुआ है।बीजेपी को जांच करानी चाहिए
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि इसी तरह की बात हमारे वृन्दावन में भी सुनंने को मिली है जहां पर सही किस्म के खोये का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। उसमे भी मिलावट की जा रही है। बीजेपी को फ़ूड अडल्ट्रेशन पर काम करना चाहिए। मंदिर के लड्डुओं की भी जांच होनी चाहिए और आम इंसान के खाने की भी जांच होनी चाहिए। तेल और अनाज में भी मिलावट हो रहा है और इसे जन-जान तक पहुंचाया जा रहा है। इसकी वजह से गंभीर बिमारियों से लोग त्रस्त हो रहे हैं। इसमें फूड अडल्ट्रेशन की बहुत बड़ी भूमिका है। यह भी पढ़ें