मैनपुरी

एक चूक ने उजाड़ा संसार, अलाव से चारपाई में लगी आग, जिंदा जल गई 6 माह की जुड़वां बहनें

UP News: यूपी के मैनपुरी जिले में एक छोटी सी चूक के चलते दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अलाव से चारपाई में आग लग गई। इस दौरान छह महीने की जुडवां बहनें जिंदा जल गईं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

मैनपुरीJan 08, 2024 / 06:55 pm

Vishnu Bajpai

Twin Sister burnt Alive in Mainpuri: यूपी के मैनपुरी जिले में एक छोटी सी चूक के चलते दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अलाव से चारपाई में आग लग गई। इस दौरान छह महीने की जुडवां बहनें जिंदा जल गईं। हादसे में बच्चियों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। माता पिता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना मैनपुरी जिले के कस्बा औंछा की है। यहां मैनपुरी रोड के पास रहने वाले गौरव उर्फ दिलीप कुमार सोमवार दोपहर घर के बाहर गए थे। घर में उनकी पत्नी रजनी छह माह की जुड़वां बेटियों रिद्धि और सिद्धि को छत पर बने कमरे में नेवाड़ की चारपाई पर सुला रही थीं। इस दौरान बच्चियों को ठंड न लगे। इसलिए उन्होंने चारपाई के नीचे एक तसले में अलाव जलाकर रख दिया और वे नीचे घरेलू काम करने चली आईं।

कुछ देर बाद पड़ोसियों ने देखा कि रजनी के घर के ऊपरी हिस्से पर बने कमरे से धुआं निकल रहा है। इसपर लोगों ने शोर मचाया। शोर शराबा सुन कर रजनी छत पर बने कमरे में पहुंची तो उनके होश उड़ गए। रजनी ने बताया कि यहां उन्होंने दोनों मासूम बच्चियों को आग की लपटों से घिरा देखा। इसपर वे चीखने-‌चिल्लाने लगीं। रजनी को चीखता देख आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।
इसके बाद गंभीर रूप से झुलसी बच्चियों को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों मासूमों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। उधर, हादसे में बच्चियों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। माता पिता व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
-आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट

Hindi News / Mainpuri / एक चूक ने उजाड़ा संसार, अलाव से चारपाई में लगी आग, जिंदा जल गई 6 माह की जुड़वां बहनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.