मैनपुरी

शिवपाल-अखिलेश में होगी सुलह, चचा शिवपाल ने दिया बड़ा बयान

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्तों पर जमी बरफ पिघल रही है।

मैनपुरीSep 20, 2019 / 05:22 pm

अमित शर्मा

मैनपुरी। प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने सैफई परिवार में चल रही तनातनी खत्म होने का समय आ गया है। विधानसभा चुनाव 2017 से पहले चचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच शुरू हुई जंग अब कभी भी खत्म हो सकती है। रिश्तों पर जमी बरफ पिघल रही है। समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बना कर अलग राजनीतिक रास्ते पर निगकल पड़े शिवपाल यादव ने सैफई परिवार में सुलह के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें

पड़ोसी युवक ने महिला का नहाते हुए बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की खुदकुशी

शिवपाल ने दिया ये बयान

मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह से जब पत्रकारों से पूछा कि अभी भी परिवार में सुलह हो सकती है, क्या इसकी संभावना है। तो शिवपाल यादव ने कहा कि ‘हमारी तरफ से परिवार में सुलह की पूरी गुंजाइश है, कोई झगड़ा नहीं है।’
यह भी पढ़ें

जब बिना हेलमेट पकड़े गए भतीजे का चालान भरने खुद पहुंचे मेयर

वहीं इस मौके पर शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं। कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने मृतक छात्रा के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।

Hindi News / Mainpuri / शिवपाल-अखिलेश में होगी सुलह, चचा शिवपाल ने दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.