शिवपाल ने दिया ये बयान मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह से जब पत्रकारों से पूछा कि अभी भी परिवार में सुलह हो सकती है, क्या इसकी संभावना है। तो शिवपाल यादव ने कहा कि ‘हमारी तरफ से परिवार में सुलह की पूरी गुंजाइश है, कोई झगड़ा नहीं है।’
वहीं इस मौके पर शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं। कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने मृतक छात्रा के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।