कुरावली थाना क्षेत्र के गांव कूकामई निवासी 18 साल चर्षीय युवती 10 जून को अचानक ही लापता हो गई थी। युवती के पिता ने अपनी बेटी के गायब होने की सूचना थाना कुरावली को दी। दो लोगों पर शक भी जताया। जैसा कि होता है, पुलिस ने हल्केपन से लिया। शुक्रवार को सुबह लोगों को उसका शव खेत में मिला। तब लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद युवती की पहचान हुई।
शव क्षत विक्षत था। गले में दुपट्टा कसा हुआ था। इससे अनुमान लगाया गया है कि युवती की हत्या गले में फंदा डालकर की गई है। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस शिकायत के बाद सक्रिय हो जाती तो बेटी जीवित मिल जाती। पुलिस ने इस मामले में घोर लापरवाही बरती है। शव मिलने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय मौके पर पहुंचे। परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की। प्रथम दृष्टया पुलिस की लापरवाही सामने रही है। एसएसपी कड़ा कदम उठा सकते हैं।