साधु के बोरे से बरामद हुआ 7वीं कक्षा का छात्र
सिपाही को लगी गोली दरअसल कोतवाली के दरोगा चंद्रप्रकाश सिंह, सिपाही अंकित चौधरी के साथ रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर वह अग्रवाल मोहल्ला पहुंचे जहां तीन बाइक सवारों को उन्होंने चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाशों न फायर झोंक दिया और भागने लगे।पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर तो पीड़ित ने बांट दिए पर्चे
सिपाही सैफई मेडिकल क़ॉलेज में भर्तीपुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली सिपाही अंकित चौधरी के कंधे में लगी। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी ओम हरि बाजपेयी, सीओ सिटी अभय नरायन राय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे जिले की सीमाएं सील कराई गईं। शहर की नाकेबंदी कराकर स्वाट टीम को भी बदमाशों की तलाश में लगाया गया है। जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे।