ये भी पढ़ें – सपा के इन युवा नेताओं की मेहनत लाई रंग, अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद, आज एसिट अटैक पीड़िताओं को मिला ये आश्वासन यहां का मामला
ये मामला मैनपुरी के करहल क्षेत्र का है। यहां चार जुलाई को गांव डाडा के पास बंबा में एक महिला का शव बरामद हुआ था। छह जुलाई को सुभाष कुमार निवासी गांव खरगजपुर किशनी ने शव की शिनाख्त बहन ज्योति के रूप में की थी। पुलिस को बताया गया था कि चार वर्ष पूर्व महिला की शादी गांव बहादुरपुर निवासी रिंकू के साथ की थी। पिता अरविंद कुमार ने पति रिंकू, देवर जितेद्र, अल्लू, ससुर मुन्नालाल और सास रेशमा देवी पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था।
ये मामला मैनपुरी के करहल क्षेत्र का है। यहां चार जुलाई को गांव डाडा के पास बंबा में एक महिला का शव बरामद हुआ था। छह जुलाई को सुभाष कुमार निवासी गांव खरगजपुर किशनी ने शव की शिनाख्त बहन ज्योति के रूप में की थी। पुलिस को बताया गया था कि चार वर्ष पूर्व महिला की शादी गांव बहादुरपुर निवासी रिंकू के साथ की थी। पिता अरविंद कुमार ने पति रिंकू, देवर जितेद्र, अल्लू, ससुर मुन्नालाल और सास रेशमा देवी पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें – एसिड अटैक पीड़ितों को अखिलेश यादव ने दिया आश्वासन, कहा सरकार आने पर बनाएंगे पहले से बड़ा कैफे जिंदा मिली विवाहिता
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति से पूछताछ की। उसे महिला का शव दिखाया गया, तो उसने बताया कि शव उसकी पत्नी का नहीं है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस की सर्विलांस टीम ने जांच के बाद ज्योति को अहमदाबाद से जिंदा बरामद किया। पुलिस उसे मैनपुरी ले आई। एसपी अजय शंकर राय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस खुलासे से कई बेकसूर सजा पाने से बच गए।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति से पूछताछ की। उसे महिला का शव दिखाया गया, तो उसने बताया कि शव उसकी पत्नी का नहीं है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस की सर्विलांस टीम ने जांच के बाद ज्योति को अहमदाबाद से जिंदा बरामद किया। पुलिस उसे मैनपुरी ले आई। एसपी अजय शंकर राय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस खुलासे से कई बेकसूर सजा पाने से बच गए।