मैनपुरी

बंद कमरे में दो युवतियों के साथ पकड़े गए चार युवक, हालत थी ऐसी कि पुलिस की शर्म से झुक गईं नजरें

मैनपुरी करहल के इस मकान में क्या गुल खिलाए जा रहे थे, किसी को जानकारी नहीं थी।

मैनपुरीJul 07, 2018 / 04:28 pm

धीरेंद्र यादव

sex racket

मैनपुरी। मैनपुरी करहल के इस मकान में क्या गुल खिलाए जा रहे थे, किसी को जानकारी नहीं थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इस मकान पर छापा मारा, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इस मकान से दो युवतियों के चार युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस थाने ले आई, जहां सभी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – एबीवीपी स्थापना दिवस पर इस बार पर्यावरण संरक्षण का देने जा रहा संदेश

यहां का मामला
ये मामला मैनपुरी के करहल का है। करहल पुलिस को सूचना मिली थी, कि कस्बे के एक मकान में जिस्मफरोशरी का गंदा काम चल रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मकान पर छापा मारा, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को इस मकान से दो युवतियां और चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें – अब जयपुर से आगरा सिर्फ एक घंटा, सप्ताह में चार दिन आएगी फ्लाइट

पुलिस कर रही पूछताछ
इस मकान से पकड़े गए युवक और युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी मैनपुरी के नहीं हैं, ये कहीं बाहर से यहां रंगरलियां मनाने आए थे। पूछताछ में अभी तक पुलिस के हाथ कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकान के अंदर जिस हालत में दो युवतियां और चार युवक पकड़े गए, उसे देखकर पुलिस की नजरें भी शर्म से झुक गईं।
ये भी पढ़ें – शादी की सभी रस्म पूरी होने के बाद हुआ कुछ ऐसा, कि दुल्हन ने कर दिया दूल्हे के साथ जाने से इंकार और फिर…
ये भी पढ़ें – आरटीओ ने जारी किए निर्देश, इन स्कूल वाहनों में भूलकर भी न भेजें बच्चों को स्कूल
ये भी पढ़ें – Big Breaking: आगरा में 40 लाख की डकैती, बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के घर पर हथियारबंद बदमाशों का धावा

Hindi News / Mainpuri / बंद कमरे में दो युवतियों के साथ पकड़े गए चार युवक, हालत थी ऐसी कि पुलिस की शर्म से झुक गईं नजरें

लेटेस्ट मैनपुरी न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.