पांच दिन पहले का है मामला
मामला चार जुलाई का क्षेत्र के गाड़ीवार से जुड़ा है। यहां के किसान की बिजली करंट की चपेट में आकर जान चली गई थी। किसान को मुआवजा न मिलने और मुकदमा दर्ज न होने पर सोमवार को विधायक बृजेश कठेरिया ने डीएम से मुलाकात कर मामले की शिकायत की थी। विधायक ने लेखराजपुर बिजली घर के जेई ओमप्रकाश से मौके पर आकर बिजली लाइन पर रखी पेड़ों की टहनियों को हटवाने के लिए कहा। विधायक ने आरोप लगाया कि जेई ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए न आने के लिए कहा। उन्होंने इसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता, एसडीओ किशनी को जानकारी दी और कार्रवाई न होने पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन की बात कही।
सुल्तानगंज के जेई को मिली तैनाती
मंगलवार को एसडीओ किशनी शेरसिंह बिजलीघर जांच करने के लिए पहुंचे और अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर जूनियर इंजीनियर ओमप्रकाश को लेखराजपुर से हटाकर सुल्तानगंज और सुल्तानगंज के जूनियर इंजीनियर देवेंद्र सिह को लेखराजपुर में तैनाती दी गई। जेई के स्थानांतरण के बाद विधायक द्वारा धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।