डिंपल यादव ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान का बचाव करते हुए दावा किया कि यूपी में महिला अपराध का रेट 50 फीसदी बढ़ गया है। रेप, हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सांसद डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद कहा कि मैनपुरी में सपा का साथ पूरा जिला देने के लिए तैयार है। बीजेपी अब तक अपना प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई है। जनता से झूठे वादे करने वाली बीजेपी जनता को ये भी बताए कि उसे मैनपुरी में प्रत्याशी क्यों नहीं मिल रहा।
यूपी में आठ सीटों के लिए नामांकन शुरू, कई हॉट सीटों पर अब भी सस्पेंस जारी
डिंपल यादव ने आगे कहा कि धर्म की राजनीति करने वाले लोग स्वास्थ्य, शिक्षा पर भी बात करें। सभी लोग धार्मिक होते हैं, नेताजी भी धार्मिक थे, अखिलेश यादव भी धार्मिक हैं। लेकिन दिखावा नहीं होना चाहिए। उन्होंने पार्टी के महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के 80 में से 40 सीटें जीतने वाली बात का बचाव किया और कहा कि गठबंधन दल को 17 सीट दी गई हैं, शेष सीटों पर सपा लड़ रही है। अब जनता को 80 सीटें जिताकर नौकरी और महिला सुरक्षा के लिए लड़ना होगा।