मैनपुरी सीट जीतने के बाद डिंपल यादव अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंची। डिंपल ने माथा टेकते हुए मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी।
•Dec 09, 2022 / 10:11 am•
Sanjana Singh
मुलायम सिंह की मौत के बाद समाजवादी पार्टी का ये पहला चुनाव था। डिंपल यादव जीतीं तो ससुर की समाधि पर माथा टेक दिया। सिर पर पल्लू रखे डिंपल मुलायम सिंह की समाधि पर कुछ देर तक आंखें बंद किए खड़ी रहीं। जैसे कह रही हों, नेताजी मैंने आपकी सीट को संभाल लिया है।
डिंपल के साथ अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी मुलायम सिंह की समाधि स्थल पहुंचे। सपा के सभी नेताओं ने इस जीत को मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देना कहा है। सपा के कई नेता गुरुवार शाम को मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
चुनाव जीतने के बाद डिंपल ने कहा, "मैनपुरी की जनता ने नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। ये ऐतिहासिक जीत हम सभी की तरफ से नेताजी को समर्पित है।"
मैनपुरी में सपा की जीत पर शिवपाल यादव ने कहा, “समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मेहनत करते हुए और उत्पीड़न झेलते हुए जो जीत दिलाई है, ये उनकी जीत है।”
अखिलेश यादव ने मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद कहा, "इस जीत से यहां के मतदाताओं ने नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ सभी को परिवर्तन का संदेश भी मिला है।"
Hindi News / Photo Gallery / Mainpuri / तस्वीरें: ससुर मुलायम सिंह के समाधि स्थल पर डिंपल ने टेका माथा, शिवपाल ने भी दी श्रद्धांजलि