पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बैंकों से बीयरर चेक चोरी कर वह लोगों के खाते से रुपये निकालते थे। मैनपुरी जिले के बेवर निवासी सर्वाधार का चेक इसी गैंग ने चोरी किया था। केनरा बैंक आगरा कैंट में चेक पर पीछे की तरफ खाते में भुगतान के लिए खाता संख्या लिखी थी। जिसे रबर और कलर पेंसिल से मिटा कर आधार नंबर में बदल दिया और चेक का नगद भुगतान करा लिया। आरोपियों ने बताया कि वह लोग पिछले 10 साल से बैंकों में जाकर चेक चोरी करते हैं। इसके बाद उसमें मामूली हेरफेर करके खाते से पैसे निकलवा लेते हैं।
एएसपी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों में इस गैंग ने चोरी की ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया है। ये कई बार जेल भी जा चुके हैं। एसपी का कहना है कि बेवर में पकडे़ जाने से पहले वह लोग हरियाणा के हिसार में सुमन नाम के व्यक्ति के खाते से भी पैसे निकाल चुके हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी पिछले दस सालों से बैंक से चेक चोरी कर खाता से रकम उड़ा रहे थे। आरोपियों के पास से करीब दो लाख रुपये, एक कार,10 आधार कार्ड, 23 बैंकों के फर्जी चेक, 7 मोबाइल, और चार एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। गैंग का खुलासा करने वाली साइबर सेल की टीम और पुलिस की टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।