25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊल-जलूल बयानबाजी करके सपा के लोग समाज में पैदा कर रहे भ्रम : साक्षी महराज

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मैनपुरी में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से तमाम मुद्दों पर बातचीत की।

2 min read
Google source verification
sakshi Maharaj, BJP,SP

साक्षी महाराज ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी। साक्षी महाराज ने कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचती है। अखिलेश के पास कुछ नहीं रह गया है, रामजीलाल सुमन के पास कुछ नहीं रह गया है, राहुल गांधी के पास कुछ नहीं रह गया है। ऐसे ऊल जलूल बातों से वे भ्रम पैदा करना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी गद्दारों का सम्मान नहीं कर सकती, लेकिन राष्ट्रवादियों का सम्मान करेगी।”

इसके अलावा, साक्षी महाराज ने औरंगजेब की कब्र को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। मायावती ने इसे तोड़े जाने पर सामाजिक समरसता के बिगड़ने की बात कही थी। इस पर साक्षी महाराज ने कहा, “मायावती की बातें अब पुराने समय की हो गई हैं। उनके सवालों का जवाब देना जरूरी नहीं है।”

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर औरंगजेब की कब्र विवाद को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र या मजार को नुकसान पहुंचाना या तोड़ना सही नहीं है, क्योंकि इससे आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द में खलल पड़ता है। सरकार को ऐसे मामलों में विशेष रूप से नागपुर के अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा हालात गंभीर हो सकते हैं, जो ठीक नहीं होगा।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कुंभ मेले में लोगों के लापता होने वाले बयान पर उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव के कहने से कोई लापता नहीं हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी सभी का सम्मान करती है। अगर किसी को मदद की जरूरत है, तो हम मदद जरूर करेंगे।”

साक्षी महाराज ने समाज में बढ़ते राष्ट्रवाद और बीजेपी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा, “समाज ने अंगड़ाई ली है और राष्ट्रवाद अब सर चढ़ कर बोल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित हो जाएगा।”

सोर्स:IANS

बड़ी खबरें

View All

मैनपुरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग