घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व थाना पुलिस भोगांव मौके पर पहुंची। वहीं जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने जांच के लिए कई नमूने भी लिए पुलिस देसी शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। अब देखना रहेगा पुलिस आरोपी की कब तक गिरफ्तारी कर पाती है।
वहीं मृतक की पत्नी मीना ने का आरोप है कि उसके पति की घर से बुला कर हत्या कर दी गई है। मृतक की बहन अमरावती ने बताया उसका भाई घर पर आया ही था, तभी किसी का फोन आया और वह बाइक लेकर चला गया। इसके बाद उसका शव मिला। उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई प्रवीन कुमार ने बताया उसकी और उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।
हालांकि परिजनों का कहना है कि उन्हें पता नहीं कि मृतक को फोन करके किसने बुलाया और उसकी हत्या क्यों की गई? प्रवीन कुमार का कहना है कि भाई भैंसों का व्यापार करता था। अब उसकी मौत हो जाने से परिवार पर आर्थिक संकट है। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगलों से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं परिवार में आकस्मिक हुई मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। भोगांव प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट