बच्ची ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि क्या उनको कभी किसी टीचर ने पीटा या मुर्गा बनाया था। इस पर इस अखिलेश यादव ने कहा कि पिटाई अब होती है। हमारे समय में पिटाई नहीं कुटाई होती थी। अगर हमने गलती की होती, हम भी पिटते लेकिन हमने कभी गलती नहीं करते थे।
पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि उनको किसी टीचर ने मुर्गा बनाया होगा या पीटा भी होगा तो अब वो बताएंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आज के समय में तो कानूनी तौर पर टीचर किसी स्टूडेंट के साथ मारपीट नहीं कर सकते हैं। अब चीजें बदल गई हैं।
अखिलेश यादव अपनी विधानसभा करहल के सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल के पांचवें वार्षिकोत्सव के मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यहां की एक स्टूडेंट से बात की। स्कूल के कार्यक्रम में धर्मेंद्र यादव भी उनके साथ थे।