scriptक्रिसमस और नए साल की छुट्टी पर बड़ा अपडेट, ट्रेन में बढ़ गई वेटिंग | Waiting in train on Christmas and New Year holiday | Patrika News
महू

क्रिसमस और नए साल की छुट्टी पर बड़ा अपडेट, ट्रेन में बढ़ गई वेटिंग

डॉ. आंबेडकर नगर(महू). क्रिसमस का त्योहार पास आ चुका है। इसी के साथ नए साल के जश्न की तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं। इस बार एमपी में स्कूलों में क्रिसमस की छुट्टी केवल एक दिन की ही दी गई है। हालांकि क्रिसमस और बाद में नए साल की छुट्टियों के कारण प्रदेश में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

महूDec 22, 2023 / 03:21 pm

deepak deewan

christ.png

क्रिसमस और बाद में नए साल की छुट्टियों के कारण प्रदेश में एक बड़ा अपडेट

डॉ. आंबेडकर नगर(महू). क्रिसमस का त्योहार पास आ चुका है। इसी के साथ नए साल के जश्न की तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं। इस बार एमपी में स्कूलों में क्रिसमस की छुट्टी केवल एक दिन की ही दी गई है। हालांकि क्रिसमस और बाद में नए साल की छुट्टियों के कारण प्रदेश में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

दरअसल इन छुट्टियों के कारण प्रदेश की पहली पातालपानी हेरिटेज ट्रेन में वेटिंग शुरू हो गई है। हाल ये है कि इसमें बैठने के लिए बर्थ मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। छुट्टियों में हर कोई हेरिटेज ट्रेन में बैठनेकर पातालपानी तक जाने का रोमांच उठाना चाहता है।

यह भी पढ़ें: क्रिसमस की छुट्टियों में बड़ा बदलाव, अब लगातार 5 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार पिछले दो महीनों से इस ट्रेन को गिनती के यात्री ही मिल रहे थे। लेकिन क्रिसमस पास आते ही और छुट्टी की घोषणा होते ही ट्रेन की तस्वीर बदल गई। हाल ये है कि 24, 30 और 31 दिसंबर को तो पातालपानी हेरिटेज ट्रेन फुल हो चुकी है।

खास बात यह है कि 25 दिसंबर को इस ट्रेन की पांचवी वर्षगांठ भी हैं। हालांकि इस दिन सोमवार होने से ट्रेन का संचालन नहीं होगा। रतलाम मंडल द्वारा 25 दिसंबर 2018 से प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। ट्रेन का सबसे बड़ा स्टॉपेज कालाकुंड रेलवे स्टेशन पर है।

यह भी पढ़ें: महाकाल के दर्शन करते ही मुंबई के भक्त ने तोड़ दिया दम

कालाकुंड में रेल रेस्टोरेंट भी शुरू होगा
इसलिए यहां पर गार्डन, सर्किट हाउस जैसी तमाम सुविधाएं भी पर्यटकों के लिए शुरू की गई। इसके साथ ही कालाकुंड में रेल रेस्टोरेंट भी शुरू होगा। इसके लिए यहां मीटरगेज के दो कोच भी खड़े कर दिए गए हैं।

विस्टाडोम में भी वेटिंग
जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर यानि रविवार के दिन सेकंड क्लास में 73 वेटिंग है। वहीं विस्टाडोम कोच में भी वेटिंग शुरू हो चुकी है। 30 और 31 दिसंबर को सेकंड क्लास में वेटिंग तो विस्टाडोम में चंद सीट खाली है, यह भी एक दो दिन में भर जाएगी।

Hindi News / Mahu / क्रिसमस और नए साल की छुट्टी पर बड़ा अपडेट, ट्रेन में बढ़ गई वेटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो