1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पातालपानी में टंट्या मामा की 10 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित, ऐसे मनेगा बलिदान दिवस

1 लाख लोगों के इलाज के लिए 100 स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे मौजूद, आयोजन के दौरान 31 डॉक्टरों की टीम रखेगी नजर, बारिश न बिगाड़ दे सीएम की सभा

2 min read
Google source verification

महू

image

Manish Geete

Dec 02, 2021

tantya-mama.jpg

डॉ. आंबेडकर नगर (महू)। जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर 4 दिसंबर को पातालपानी में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री की सभा में 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। इसलिए पिछले 10 दिनों से तैयारी चल रही है। प्रशासन आयोजन को लेकर जरा भी चूक नहीं करना चाहता है। इसलिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यहां आने वाले एक लाख लोगों के स्वास्थ्य को लेकर 31 डॉक्टर सहित 100 स्वास्थ्यकर्मियों का स्टॉफ मौजूद रहेगा। इधर बुधवार को टंट्या मामा की 10 फीट उंची धातु से बनी प्रतिमा ग्वालियर से पातालपानी पहुंच गई।

मुख्यमंत्री 4 दिसंबर को आमसभा से पहले टंट्या मामा की 10 फीट की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा बुधवार को ग्वालियर से पातालपानी पहुंची। करीब दर्जनभर कर्मचारियों और मशीनों की मदद से इस 700 किलो वजनी धातु की प्रतिमा को पुरानी जगह पर ही स्थापित किया गया। इसके साथ ही प्रतिमा स्थल पर बगीचा निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। दो दिन में कर्मचारियों को गार्डन विकसित कर परिसर में डामरीकरण करना है। इसके साथ ही यहां फाउंटेन भी शुरू कर ना है। इधर, स्थल पर डोम का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। बुधवार को लोगों के बैठने के लिए 1 लाख से अधिक कुर्सियां लगाई है।


तुरंत पहुंचेगी टीम

अफसरों के अनुसार 4 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल पर 31 डॉक्टर सहित 100 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी। यहा लोगों के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं। हर सेक्टर में एक डॉक्टर और दो पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा। इसके साथ ही एक टीम कंट्रोल रूम में भी रहेगी, जो सूचना आने पर तत्काल एक्टीव हो जाएगी।

बारिश न बन जाए आफत

मौसम में बदलाव के साथ ही बुधवार को दोपहर से देर शाम तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। पातालपानी के खाली खेतों में ही पूरा आयोजन हो रहा है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो कार्यक्रम में काफी दिक्क्कत होगी। क्योंकि सभास्थल को बचा भी लिया गया तो यहां बन रही 10 पार्किंग में कीचड़ हो जाएगा। फिर वाहन पार्क करना भी मुश्किल होगा। बता दे कि इस आयोजन में बसों को मिलाकर करीब 5 हजार वाहन आएंगे।