मुख्यमंत्री 4 दिसंबर को आमसभा से पहले टंट्या मामा की 10 फीट की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा बुधवार को ग्वालियर से पातालपानी पहुंची। करीब दर्जनभर कर्मचारियों और मशीनों की मदद से इस 700 किलो वजनी धातु की प्रतिमा को पुरानी जगह पर ही स्थापित किया गया। इसके साथ ही प्रतिमा स्थल पर बगीचा निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। दो दिन में कर्मचारियों को गार्डन विकसित कर परिसर में डामरीकरण करना है। इसके साथ ही यहां फाउंटेन भी शुरू कर ना है। इधर, स्थल पर डोम का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। बुधवार को लोगों के बैठने के लिए 1 लाख से अधिक कुर्सियां लगाई है।
तुरंत पहुंचेगी टीम
अफसरों के अनुसार 4 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल पर 31 डॉक्टर सहित 100 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी। यहा लोगों के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं। हर सेक्टर में एक डॉक्टर और दो पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा। इसके साथ ही एक टीम कंट्रोल रूम में भी रहेगी, जो सूचना आने पर तत्काल एक्टीव हो जाएगी।
बारिश न बन जाए आफत
मौसम में बदलाव के साथ ही बुधवार को दोपहर से देर शाम तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। पातालपानी के खाली खेतों में ही पूरा आयोजन हो रहा है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो कार्यक्रम में काफी दिक्क्कत होगी। क्योंकि सभास्थल को बचा भी लिया गया तो यहां बन रही 10 पार्किंग में कीचड़ हो जाएगा। फिर वाहन पार्क करना भी मुश्किल होगा। बता दे कि इस आयोजन में बसों को मिलाकर करीब 5 हजार वाहन आएंगे।